सब्सक्राइब करें

32 सालों में इतनी बदल गई 'राम लखन' की स्टार कास्ट, माधुरी दीक्षित अब दिखने लगी हैं ऐसी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Thu, 28 Jan 2021 04:26 PM IST
विज्ञापन
32 years completed of film Ram Lakhan Madhuri Dixit share beautiful photos
राम लखन - फोटो : Twitter

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में बनती हैं जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो चाहे जितनी पुरानी हो जाएं फैंस का क्रेज उस फिल्म के लिए कभी खत्म नहीं होता। ऐसी ही एक फिल्म थी 'राम लखन' जिसने पर्दे पर सफलता के झंडे गाड़े थे और हाल ही में इस फिल्म को 32 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फिल्म की टीम की एक पुरानी तस्वीर साझा की है। 

Trending Videos
32 years completed of film Ram Lakhan Madhuri Dixit share beautiful photos
माधुरी दीक्षित - फोटो : सोशल मीडिया

सुभाष घई निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया अहम रोल में नजर आए थे। साल 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म से जुड़ी पुरानी यादें माधुरी दीक्षित ने साझा करते हुए अपने दिल की बात कही है। धक धक गर्ल माधुरी ने फिल्म यूनिट की नई और पुरानी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'राम लखन के 32 साल और बेहतरीन यादों को सेलिब्रेट कर रही हूं जो हमने फिल्म पर काम करते हुए बनाई'।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
32 years completed of film Ram Lakhan Madhuri Dixit share beautiful photos
माधुरी दीक्षित - फोटो : सोशल मीडिया

आगे माधुरी ने लिखा कि, 'पूरी टीम की कड़ी मेहनत को देखने और पसंद करने के लिए आपका थैंक्यू'। माधुरी दीक्षित की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि 32 सालों में पूरी टीम का लुक कितना बदल गया है। खुद माधुरी दीक्षित भी फिल्म के दौरान काफी यंग लग रही थीं, लेकिन अब पहले से उनके चेहरे में काफी बदलाव आ गया है।हालांकि पहले भी माधुरी दीक्षित के प्रति लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई थी और आज भी माधुरी दीक्षित की मुस्कान पर लोग दिल हार जाते हैं।




 

32 years completed of film Ram Lakhan Madhuri Dixit share beautiful photos
राम लखन - फोटो : Twitter

बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने भी अपने ट्विटर पर फिल्म की पुरानी यादें साझा करते हुए लिखा कि, 'राम लखन 27 जनवरी 1989, 32वें साल में भी अपने सेनेमेटिक नरेटिव म्यूजिक और कैरेक्टर के कारण एक दम फ्रेश लगती है। मैं आर्टिस्ट और टैक्निशियन की पूरी टीम को बधाई देता हूं, खास तौर पर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को। 

 


 

विज्ञापन
32 years completed of film Ram Lakhan Madhuri Dixit share beautiful photos
राम लखन - फोटो : अमर उजाला, मुंबई
फिल्म 'राम लखन' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म के गाने से लेकर डॉयलाग सभी सुपरहिट थे। फिल्म का गाना 'माई नेम इज लखन....' तो आज भी सबकी जुबान पर हैं। इस फिल्म ने माधुरी दीक्षित को काफी लोकप्रियता दी थी। इस फिल्म में माधुरी अनिल कपूर के अपोजिट नजर आईं थीं और दोनों की कमैस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई थी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed