बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में बनती हैं जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो चाहे जितनी पुरानी हो जाएं फैंस का क्रेज उस फिल्म के लिए कभी खत्म नहीं होता। ऐसी ही एक फिल्म थी 'राम लखन' जिसने पर्दे पर सफलता के झंडे गाड़े थे और हाल ही में इस फिल्म को 32 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फिल्म की टीम की एक पुरानी तस्वीर साझा की है।
32 सालों में इतनी बदल गई 'राम लखन' की स्टार कास्ट, माधुरी दीक्षित अब दिखने लगी हैं ऐसी
सुभाष घई निर्देशित इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया अहम रोल में नजर आए थे। साल 1989 में रिलीज हुई इस फिल्म से जुड़ी पुरानी यादें माधुरी दीक्षित ने साझा करते हुए अपने दिल की बात कही है। धक धक गर्ल माधुरी ने फिल्म यूनिट की नई और पुरानी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'राम लखन के 32 साल और बेहतरीन यादों को सेलिब्रेट कर रही हूं जो हमने फिल्म पर काम करते हुए बनाई'।
📸 Celebrating #32YearsOfRamLakhan & the wonderful memories we made while working on the film. Thank you for watching, enjoying & loving the hard work of the entire team.🙏❤️ pic.twitter.com/MLHLDHtB0h
आगे माधुरी ने लिखा कि, 'पूरी टीम की कड़ी मेहनत को देखने और पसंद करने के लिए आपका थैंक्यू'। माधुरी दीक्षित की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि 32 सालों में पूरी टीम का लुक कितना बदल गया है। खुद माधुरी दीक्षित भी फिल्म के दौरान काफी यंग लग रही थीं, लेकिन अब पहले से उनके चेहरे में काफी बदलाव आ गया है।हालांकि पहले भी माधुरी दीक्षित के प्रति लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई थी और आज भी माधुरी दीक्षित की मुस्कान पर लोग दिल हार जाते हैं।
बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने भी अपने ट्विटर पर फिल्म की पुरानी यादें साझा करते हुए लिखा कि, 'राम लखन 27 जनवरी 1989, 32वें साल में भी अपने सेनेमेटिक नरेटिव म्यूजिक और कैरेक्टर के कारण एक दम फ्रेश लगती है। मैं आर्टिस्ट और टैक्निशियन की पूरी टीम को बधाई देता हूं, खास तौर पर अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ को।
#RAM LAKHAN- 27 jan 1989
Is as fresh today as it was 32 years back just for its cinematic narrative music and immortal characters on screen
Congrats all artistes n technicians
@AnilKapoor@bindasbhidu
@MadhuriDixit@MuktaArtsLtd
@AnupamPKher
n team pic.twitter.com/oqAcqfNHC0