सब्सक्राइब करें

A K Hangal: 225 फिल्मों में काम करने के बावजूद आर्थिक तंगी से जूझे एके हंगल, दवाई खरीदने के लिए नहीं थे पैसे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Sat, 26 Aug 2023 10:00 AM IST
विज्ञापन
A K Hangal Death Anniversary know unknown facts about Sholay actor and his career struggle films life journey
ए के हंगल - फोटो : अमर उजाला

एके हंगल ने हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अधिकारी के दम पर अलग-अलग किरदार निभाया दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके जरिए निभाए गए हर एक किरदार आज भी दर्शकों को अच्छी तरह से याद है। खासकर 'शोले' के रहीम चाचा बनाकर एके हंगल ने दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ी। 'शोले' के अलावा भी कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाकर एके हंगल ने हिंदी सिनेमा को एक महान अभिनेता दिया था। यह जानकर आपको हैरानी होगी कि दिवंगत अभिनेता ने 50 साल की उम्र के बाद बतौर अभिनेता अपना करियर शुरू किया था और कम समय में ही उन्होंने फिल्मों में अदाकारी का जादू चला हिंदी सिनेमा में अभिनय का सिक्का जमा लिया था। आज एके हंगल की पुण्यतिथि के मौके पर चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें....

Trending Videos
A K Hangal Death Anniversary know unknown facts about Sholay actor and his career struggle films life journey
एके हंगल - फोटो : Social Media

एके हंगल का पूरा नाम अवतार किशन हंगल था। अभिनेता का जन्म एक फरवरी 1914 को पाकिस्तान के सियालकोट पंजाब में हुआ था और उन्होंने पूरा बचपन पेशावर में बिताया। वह एक कश्मीरी पंडित परिवार से संबंध रखते थे। एके हंगल ने बचपन से ही अपनी जिंदगी में तमाम संघर्ष किए थे। एके हंगल ने अपनी पत्नी के निधन के बाद अपने बेटे की अकेले ही परवरिश की थी। हंगल साहब 18 वर्ष के थे, जब उन्होंने नाटकों में अभिनय करने की शुरुआत की थी। उन्होंने 1936 से 1965 तक स्टेज अभिनय भी किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों की ओर रुख किया, लेकिन वह अभिनय में अपने करियर की शुरुआत से पहले एक टेलर का काम किया करते थे। फिल्मों के साथ-साथ एके हंगल को नाटक में भी अभिनय करने में सफलता प्राप्त हुई।

Paresh Rawal: परेश रावल को नहीं मिल रहीं मनपसंद फिल्में? बोले- स्क्रिप्ट अच्छी न हो तो टिके रहना मुश्किल

विज्ञापन
विज्ञापन
A K Hangal Death Anniversary know unknown facts about Sholay actor and his career struggle films life journey
ए के हंगल - फोटो : Instagram

हिंदुस्तान के बंटवारे बाद 1949 में वो मुंबई आ गए थे। एके हंगल एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे और उन्होंने साल 1929 से 1947 के बीच में देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। इसी दौरान उन्हें कराची की जेल में तीन साल बिताने पड़े थे। इसके बाद जब वह जेल से बाहर आए और उसके बाद अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे। उसके बाद उन्होंने अभिनय की शुरुआत की। उन्हें एक्टिंग का शुरू से ही शौक था।

Alia Bhatt: आलिया भट्ट, शरवरी YRF की पहली फीमेल स्पाई के लिए लेंगी 3 महीने ट्रेनिंग, जल्द शुरू होगी शूटिंग


 
A K Hangal Death Anniversary know unknown facts about Sholay actor and his career struggle films life journey
एके हंगल - फोटो : social media

एके हंगल ने 50 साल की उम्र में फिल्म 'तीसरी कसम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले तक वह स्टेज शो किया करते थे। 50 साल से ज्यादा की उम्र होने के कारण उन्होंने बड़े बुजुर्ग के किरदार मिला करते थे, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से जान डाल दी थी। फिल्म 'शोले' के रहीम चाचा अपने अनूठे अंदाज और बेहतरीन अभिनय के लिए याद किए जाते हैं। शोले फिल्म में उनका एक डायलॉग, 'इतना सन्नाटा क्यों है भाई', आज भी बहुत मशहूर है। एके हंगल की यादगार फिल्मों में 'नमक हराम', 'शोले', 'बावर्ची', 'छुपा रुस्तम', 'अभिमान' और 'गुड्डी' शामिल हैं। फिल्म 'शौकीन' में भला उनकी भूमिका को कौन भूल सकता है, जिसमें उन्होंने एक सेवानिवृत्त रसिक बूढ़े शख्स का रोल किया था।

Bollywwod Actress: सांवली सूरत वाली इन एक्ट्रेस पर जब कसे गए ताने, सार्वजनिक रूप से साझा कर चुकी हैं दर्द

विज्ञापन
A K Hangal Death Anniversary know unknown facts about Sholay actor and his career struggle films life journey
एके हंगल - फोटो : social media

इसके साथ ही एके हंगल को संगीत से बहुत प्यार था, जिस कारण साल 1993 में मुंबई में होने वाले पाकिस्तानी डिप्लोमैटिक फंक्शन में उन्होंने हिस्सा लिया। एके हंगल के हिस्सा लेने की वजह से शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने एके हंगल के वर्तमान और भविष्य दोनों ही फिल्मों पर रोक लगा दी थी। इस चीज का असर एके हंगल के करियर पर भी पड़ा और दो साल तक उन्हें कोई काम नहीं मिला। यहां तक कि निर्देशक निर्माता भी उन्हें अपनी फिल्म में लेने से कतराने लगे थे।

Kartik Aaryan: कार्तिक का फेवरेट है 'सत्यप्रेम की कथा' का अपना किरदार, बोले- दिल में है खास जगह


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed