बॉलीवुड में ऐसे कम ही निर्देशक है, जिन्होंने अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में राज किया है। बदलते दौर के साथ-साथ ऑडियंस की पसंद भी अब बदलती जा रही है। ऐसे में दर्शकों से कनेक्ट हो पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। निर्देशक अब फिल्म के लिए ऐसे विषयों का चुनाव करते हैं, जो ज्वलंत हो और लोगों को पसंद आ जाए, लेकिन क्या आपको पता है कि इंडस्ट्री में एक ऐसे डायरेक्टर भी हैं, जिनकी हर फिल्में उनके दर्शकों को काफी पसंद आती है। बता दें कि एक समय ऐसा था, जब निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्मों का दर्शकों पर एक अलग ही क्रेज नजर आता था। इस डायरेक्टर की यह खासियत है कि वह मौजूदा सब्जेक्ट्स पर बहुत खूबसूरती के साथ फिल्म बना देते हैं। आज निर्देशक के जन्मदिन के अवसर पर जानते हैं, उनकी पांच बेहतरीन फिल्मों के बारे में।
Madhur Bhandarkar: 'फैशन' से लेकर 'चांदनी बार' तक, मधुर की इन फिल्मों ने दर्शकों के दिलों पर किया राज
'चांदनी बार'
निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म चांदनी बार साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी के लिए निर्देशक को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। फिल्म में एक ऐसी औरत की कहानी को दिखाया गया है , जो अपने बच्चों के लिए हर तरह के संघर्ष करने को तैयार रहती है। वह केवल अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर लायक बनाना चाहती है। हालांकि, फिल्म के आखिर में वह अपनी यह जिम्मेदारी पूरी करने में असफल रहती है, लेकिन ऑडियंस का फिल्म के कंटेंट काफी पसंद आया था।
फैशन
मधुर भंडारकर का फिल्म फैशन साल 2008 की आइकॉनिक फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में निर्देशक ने इंडस्ट्री की काली सच्चाई को बड़े ही खूबसूरती से पर्दे पर चित्रित किया है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रणौत और मुग्धा गोडसे मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म का गाना ‘फैशन’ आज भी काफी लोकप्रिय है।
ट्रैफिक सिग्नल
निर्देशक की फिल्म ‘ट्रैफिक सिग्नल’ उनके करियर की हिट फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म में ट्रैफिक सिग्नल पर काम करने वाले लोगों की कहानी को दिखाया गया है, जो काम करते करते फंस जाते हैं। फंसने के कारण उनकी रोजी-रोटी पर भी काफी असर पड़ता है। बता दें कि इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया गया था।
कॉरपोरेट
निर्देशक की फिल्म ‘कॉरपोरेट’ अपने नाम के साकार करती फिल्म है। इस फिल्म की कहानी कॉर्पोरेट की दुनिया के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में ‘कॉर्पोरेट’ संसार की साजिशों के बारे में काफी बेहतरीन ढंग से बताया गया है। मधुर की इस फिल्म में बिपाशा बसु और केके मेनन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।