{"_id":"67fe7e793cf36a1e9b06dc7d","slug":"actresses-played-role-of-witches-ghosts-in-film-soha-ali-khan-mouni-roy-adah-sharma-janhvi-kapoor-konkona-sen-2025-04-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Horror Movie Role: इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों में निभाया चुड़ैल-भूतनी-आत्मा का किरदार, देखकर सहम जाएगी रूह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Horror Movie Role: इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों में निभाया चुड़ैल-भूतनी-आत्मा का किरदार, देखकर सहम जाएगी रूह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Wed, 16 Apr 2025 04:25 PM IST
सार
Actresses Played Role of Witches Ghosts: बॉलिवुड की कुछ अभिनेत्रियां अपने डरावने किरदारों से दर्शकों की नींद उड़ा चुकी हैं और अब 'द भूतनी' के साथ मौनी रॉय भी इस लिस्ट में शामिल होने वाली हैं।
विज्ञापन
1 of 7
इन अभिनेत्रियों ने फिल्म में निभाएं चुड़ैल-भूतनी-आत्मा का किरदार
- फोटो : इंस्टाग्राम
Link Copied
बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का चलन काफी समय से है। हाल ही में 'द भूतनी' की रिलीज डेट 1 मई 2025 तय हुई है, जिसमें मौनी रॉय भूतनी का किरदार निभाकर दर्शकों को डराने वाली हैं। इससे पहले 'छोरी 2' में सोहा अली खान की भयानक चुड़ैल की भूमिका ने सबको हैरान कर दिया था। आइए, कुछ ऐसी ही हॉरर फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिनमें अभिनेत्रियों ने डायन, आत्मा और चुड़ैल बनकर दर्शकों को खूब डराया।
Trending Videos
2 of 7
मौनी रॉय - द भूतनी
- फोटो : इंस्टाग्राम
मौनी रॉय - द भूतनी
'द भूतनी' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें मौनी रॉय भूतनी बनी हैं। फिल्म में सनी सिंह, पलक तिवारी और संजय दत्त भी हैं। इसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है और निर्माण दीपक मुकुट ने किया है। पहले फिल्म का नाम 'द वर्जिन ट्री' था, जिसे बाद में बदलकर 'द भूतनी' किया गया। यह फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
सोहा अली खान - छोरी 2
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सोहा अली खान - छोरी 2
'छोरी 2' 11 अप्रैल 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। यह 2021 की फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है। इसमें सोहा अली खान ने डरावनी चुड़ैल का रोल निभाया है। नुसरत भरुचा, गश्मीर महाजनी और सौरभ गोयल भी फिल्म में हैं। निर्देशन विशाल फुरिया और निर्माण भूषण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और जैक डेविस ने किया है।
4 of 7
अदा शर्मा - 1920
- फोटो : इंस्टाग्राम: @primevideo
अदा शर्मा - 1920
2008 में रिलीज हुई '1920' में अदा शर्मा ने 16 साल की उम्र में आत्मा से प्रभावित लड़की का किरदार निभाया। उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। इस फिल्म में उनके किरदार को देखकर दर्शक डर गए थे।
जान्हवी कपूर - रूही
'रूही' में जान्हवी कपूर ने खतरनाक चुड़ैल का रोल निभाया। उनके साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा थे। फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता और निर्माण दिनेश विजन ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।