{"_id":"65a7801e12bd87fb3c06094d","slug":"adhyayan-suman-shares-screen-with-miss-universe-diva-divita-rai-in-film-love-story-of-90-era-2024-01-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Adhyayan Suman: अध्ययन सुमन ने सिनेमा के बागान में फिर महकाए फूल, इस रूप सुंदरी के साथ बनाई 90 की लव स्टोरी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Adhyayan Suman: अध्ययन सुमन ने सिनेमा के बागान में फिर महकाए फूल, इस रूप सुंदरी के साथ बनाई 90 की लव स्टोरी
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Wed, 17 Jan 2024 12:52 PM IST
सार
दिविता राय ने मुंबई के सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से पढ़ाई की। वह पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं। दिविता राय को बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पेंटिंग, संगीत सुनने और किताबें पढ़ने का बहुत शौक है।
विज्ञापन
1 of 4
अध्ययन सुमन और लव स्टोरी ऑफ 90 एरा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अरसे बाद अभिनेता अध्ययन सुमन के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है। जी हां, अध्ययन सुमन फिर से कैमरे के सामने हैं और सिर्फ सामने ही नहीं, बल्कि अपनी नई फिल्म की अधिकतर शूटिंग भी पूरी कर चुके हैं। फिल्म में उनकी हीरोइन हैं, मिस यूनिवर्स दिवा 2022 का ताज पहन चुकीं दिविता राय। दोनों ने हाल ही में अपनी फिल्म 'लव स्टोरी ऑफ 90 एरा' की शूटिंग का बड़ा शेड्यूल पूरा किया है।
Trending Videos
2 of 4
लव स्टोरी ऑफ 90 एरा टीम
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
हिंदी फिल्म 'लव स्टोरी ऑफ 90 एरा' नब्बे के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित प्रेम कहानी है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तराखंड और मनाली में हुई है और अभी कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में होनी बाकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे अमित कसारिया कहते हैं, 'यह एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को 90 के दशक की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्मों की याद दिला देगी। मैं 90 के दशक का बच्चा हूं। मैंने, फिल्म 'मैंने प्यार किया', 'कयामत से कयामत तक' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी फिल्में देखीं। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो वास्तव में प्रेम कहानियों को पसंद करता हूं । मैं एक रोमांटिक फिल्म बनाना चाहता था।'
लव स्टोरी ऑफ 90 एरा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे अभिनेता अध्ययन सुमन और दिविता राय के बारे में निर्देशक अमित कसारिया कहते हैं, 'अध्ययन सुमन इस फिल्म के लिए पहली पसंद थे, मैं किसी अन्य व्यक्ति के साथ फिल्म बनाने में असमर्थ था। जब मैंने अध्ययन सुमन को फिल्म की कहानी सुनाई तो वह तुरंत सहमत हो गए। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए कई ऑडिशन किए, लेकिन ऐसी कोई लड़की नहीं मिल रही थी, जिसकी हमें तलाश थी। जब दिविता राय से मिला तो मुझे लगा कि अब मेरी खोज पूरी हो चुकी है। दक्षिण भारतीय होने के बावजूद उनकी हिंदी में बहुत अच्छी हैं।'
4 of 4
दिविता राय
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
दिविता राय ने मुंबई के सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से पढ़ाई की। वह पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं। दिविता राय को बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पेंटिंग, संगीत सुनने और किताबें पढ़ने का बहुत शौक है। दिविता ने मिस दीवा यूनिवर्स पेजेंट 2021 में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह सेकंड रनरअप चुनी गई और हरनाज कौर संधु विजेता बनी थीं। दिविता राय, मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को अपना आदर्श मानती हैं। इन दिनों वह अपने डेब्यू फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।