{"_id":"67caefb76c2b493f3908ca6e","slug":"ajay-devgn-announces-ai-company-prismix-to-revolutionise-storytelling-with-generative-ai-danish-vatsal-sheth-2025-03-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ajay Devgn AI Prismix: भतीजे दानिश-वत्सल के साथ अजय ने की एआई कंपनी की घोषणा, बोले- प्रिसमिक्स से होगी आसानी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ajay Devgn AI Prismix: भतीजे दानिश-वत्सल के साथ अजय ने की एआई कंपनी की घोषणा, बोले- प्रिसमिक्स से होगी आसानी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 07 Mar 2025 06:59 PM IST
सार
Ajay Devgn AI Prismix: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने अपनी एआई कंपनी प्रिसमिक्स की घोषणा की है। इस कंपनी को अजय, अभिनेता वत्सल शेठ और अजय के भतीजे दानिश देवगन संभालेंगे। अजय का मानना है प्रिसमिक्स के साथ कहानी को नया रूप दिया जा सकेगा।
विज्ञापन
1 of 5
अजय देवगन ने की एआई कंपनी की घोषणा
- फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
Link Copied
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन NY VFXWaala की सफलता और गुडबाय कैनसस स्टूडियो के साथ AI जनरेटिव कंपनी लाने वाले हैं। अजय की यह कंपनी एक एआई-संचालित मीडिया कंपनी होगी, जिसमें जनरेटिव एआई स्टोरीटेलिंग की खासियत होगी। यानी अब एआई के माध्यम से भी कहानी लिखने और बनाने का नया तरीका मिलेगा।
Trending Videos
2 of 5
प्रिसमिक्स के चेयरमेन होंगे अजय
- फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
अजय ने अपने नए वेंचर प्रिसमिक्स की घोषणा की है, जो एक AI-ड्रिवन मीडिया कंपनी है। यह कंपनी जनरेटिव AI स्टोरीटेलिंग की दिशा में काम करेगी, जिससे नए फिल्म मेकर्स को अपनी स्टोरी को और भी बेहतर करने में मदद मिलेगी। अजय प्रिसमिक्स के चेयरमेन के रूप में काम करेंगे। अजय देवगन ने कहा, "प्रिसमिक्स के साथ हम कहानी के भविष्य में कदम रख रहे हैं। एआई केवल एक उपकरण नहीं है, बल्कि एक रचनात्मक हिस्सा होगा जो फिल्म निर्माताओं और ब्रांडों को उनके विजन को नए तरीके से लाने में मदद करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अजय के भतीजे दानिश देवगन हैं कंपनी के सह-संस्थापक
- फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
अजय के भतीजे दानिश देवगन इस कंपनी के सह-संस्थापक के रूप में काम करेंगे। दानिश ने कहा, "प्रिसमिक्स का लक्ष्य तकनीक और रचनात्मकता को जोड़ना है। एआई बहुत सारी संभावनाएं देता है हम यहां रचनाकारों, ब्रांडों और कहानीकारों को उनकी पूरी ताकत देने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं।"
4 of 5
कंपनी के सह-संस्थापक के रूप में काम करेंगे वत्सल शेठ
- फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
बॉलीवुड अभिनेता वत्सल शेठ, इस कंपनी के सह-संस्थापक के रूप में काम करेंगे। वत्सल ने कहा, "इस कंपनी के जरिए हमारा मकसद मनोरंजन को नया रूप देना होगा। हम एआई की ताकत से मीडिया और मनोरंजन में क्रांति लाना चाहते हैं। वहीं प्रिसमिक्स के सह-संस्थापक और मुख्य रचनात्मक अधिकारी साहिल नायर ने कहा, "रचनात्मकता को कभी भी संसाधनों या तकनीक की कमी से रोका नहीं जाना चाहिए। प्रिसमिक्स के साथ, हम रुकावटों को हटाएंगे और एआई की मदद से कहानियां सुनाने का रास्ता बनाएंगे।
विज्ञापन
5 of 5
प्रिसमिक्स के साथ कहानी कहने में होगी आसानी
- फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
प्रिसमिक्स एक एआई-संचालित मीडिया कंपनी है, जो जनरेटिव एआई स्टोरीटेलिंग में माहिर है। सोची हुई चीजों को अत्याधुनिक तकनीक के साथ मिलाकर, प्रिसमिक्स कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टोरी टेलिंग को बदल देता है, जिससे ब्रांड, क्रिएटर और फिल्ममेकर्स को नए और स्केलेबल कंटेंट बनाने में मदद मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।