{"_id":"6028ea798ebc3ee95d57511b","slug":"akshay-kumar-to-anupam-kher-pay-tribute-to-soldiers-who-were-martyred-in-pulwama-attack","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पुलवामा हमला: शहीदों को याद करते हुए बॉलीवुड सितारे हुए भावुक, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
पुलवामा हमला: शहीदों को याद करते हुए बॉलीवुड सितारे हुए भावुक, सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अमरीन हुसैन
Updated Sun, 14 Feb 2021 02:58 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
पुलवामा हमले की फोटो
- फोटो : Social media
Link Copied
दो साल पहले आज ही के दिन यानी 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को सारा देश याद कर रहा है। जवानों के संघर्ष और बलिदान को याद कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत आम लोग से लेकर सेलिब्रिटी तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Trending Videos
2 of 5
अक्षय कुमार का ट्वीट
- फोटो : Twitter- @Akshay kumar
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पुलवामा आतंकी हमले में देश के लिए अपनी जान बलिदान देने वाले 40 शूरवीर जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि ‘पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे वीर सपूतों को याद कर रहा हूं। आपके बलिदान के लिए हम हमेशा ऋणी रहेंगे’।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सुशांत सिंह का ट्वीट
- फोटो : Twitter- @Sushant singh
इसके अलावा अभिनेता सुशांत सिंह ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा ‘हम उन 40 भारतीय जवानों की सेवा और सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए। आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को उन्होंने देश के लिए जान दे दी’।
4 of 5
कार्तिक आर्यन का ट्वीट
- फोटो : Twitter- @Kartik Aryan
अभिनेता अनुपम खेर ने भी जवानों की शहादत के दूसरे साल पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा ‘पुलवामा के शहीदों को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि’। इसके बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी शोक व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया है। लिखा 'पुलवामा हमले के शहीदों को नमन। आज के दिन दो साल पहले हमारे जवानों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उनकी आत्मा और परिवार के लिए हम प्रार्थना करते हैं। हम हमेशा आपके कर्जदार रहेंगे'।
विज्ञापन
5 of 5
दो साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में हुआ था आतंकी हमला
- फोटो : अमर उजाला
बता दें कि दो साल पहले पुलवामा में हाइवे पर सीआरपीएफ की बसों को आतंकवादियों ने विस्फोटकों से भरी कार के जरिए निशाना बनाया था। साजिश के तहत किए गए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और 70 बुरी तरह जख्मी थे। अटैक का दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया था जिसमें जवानों के शव देखकर लोगों की आंखें भर आई थीं। इसके बाद भारत की तरफ से बालाकोट एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।