{"_id":"67cb00420144a7dbd20bb177","slug":"alia-bhatt-reveals-her-daughter-raha-kapoor-had-surprising-reaction-after-watching-shah-rukh-khan-on-tv-2025-03-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Alia Bhatt SRK: टीवी पर शाहरुख खान को देखकर रणबीर की बेटी राहा ने दिया ऐसा रिएक्शन? आलिया भी हो गईं सरप्राइज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Alia Bhatt SRK: टीवी पर शाहरुख खान को देखकर रणबीर की बेटी राहा ने दिया ऐसा रिएक्शन? आलिया भी हो गईं सरप्राइज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 07 Mar 2025 07:51 PM IST
सार
Alia Bhatt Raha Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी बेटी राहा कपूर अक्सर टीवी पर म्यूजिक वीडियोज देखती हैं। ऐसे में जब उनके सामने शाहरुख खान का गाना आया तो इस वीडियो सॉन्ग को देखने के बाद राहा के रिएक्शन पर आलिया को भी हैरानी हुई।
विज्ञापन
शाहरुख खान को टीवी पर देखकर रणबीर की बेटी राहा ने दिया ऐसा रिएक्शन
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा को टीवी पर बॉलीवुड गाने देखना बेहद पसंद है। हाल ही में जब राहा ने टीवी पर शाहरुख खान का एक गाना देखा, जिस पर राहा का रिएक्शन आपको भी कर देगी हैरान।
Trending Videos
राहा को पसंद है टीवी देखना
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 2022 में अपनी बेटी राहा का स्वागत किया था। आलिया एक मां के तौर पर राहा के टीवी देखने के समय को लेकर काफी सावधान रहती हैं। हाल ही में आलिया ने जय शेट्टी के पॉडकास्ट में कहा कि वह खुद ज्यादा टीवी नहीं देखतीं, लेकिन राहा को बॉलीवुड म्यूजिक वीडियो देखना बेहद पसंद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीवी पर बॉलीवुड गाने देखती हैं राहा
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
इस पॉडकास्ट के दौरान आलिया ने एक मजेदार बात भी बताई। उन्होंने कहा कि राहा ने उनके और रणबीर के गाने देखे हैं और अब उसे लगता है कि हर गाना उनके मम्मी-पापा का ही है। एक बार की बात है जब टीवी पर शाहरुख खान का गाना "मोहब्बतें" चल रहा था, तब आलिया नाच रही थीं। राहा ने पूछा, "मम्मा, आपका गाना?" आलिया ने कहा, "नहीं।" फिर राहा ने पूछा, "पापा का गाना?" आलिया ने बताया, "नहीं, ये शाहरुख खान का गाना है।"
यह भी पढ़ें:
Ajay Devgn AI Prismix: भतीजे दानिश-वत्सल के साथ अजय ने की एआई कंपनी की घोषणा, बोले- प्रिसमिक्स से होगी आसानी
यह भी पढ़ें:
Ajay Devgn AI Prismix: भतीजे दानिश-वत्सल के साथ अजय ने की एआई कंपनी की घोषणा, बोले- प्रिसमिक्स से होगी आसानी
अल्फा में नजर आएंगी आलिया
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
आलिया ने इस पॉडकास्ट के दौरान यह भी कहा कि वह राहा के स्क्रीन टाइम को कम रखती हैं बल्कि राहा को अभी तक आईपैड भी नहीं दिया गया है। अगर वह टीवी पर गाना देखती भी है, तो आलिया समय की सीमा रखती हैं। उन्हें खुद बचपन में टीवी बहुत पसंद था, लेकिन अब वह अपनी बेटी के लिए वह काफी सतर्क रहती हैं।
यह भी पढ़ें:
Re-Release Films: 'सनम तेरी कसम' से लेकर 'घिल्ली' तक री-रिलीज हुईं फिल्में, जानें किसने की सबसे ज्यादा कमाई
Alia Bhatt talking about Raha's reaction when she showed her Shah Rukh Khan's movie songs pic.twitter.com/dnNe2sAZzj
— SRK's Library (@SRKsLibrary) March 6, 2025
यह भी पढ़ें:
Re-Release Films: 'सनम तेरी कसम' से लेकर 'घिल्ली' तक री-रिलीज हुईं फिल्में, जानें किसने की सबसे ज्यादा कमाई
विज्ञापन
लव एंड वॉर में भी नजर आएंगी आलिया
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
काम की बात करें तो आलिया भट्ट की आखिरी फिल्म "जिगरा" थी, जिसमें वेदांग रैना ने भी अहम भूमिका निभाई थी। आलिया YRF की जासूसी फिल्म "अल्फा" की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके अलावा शरवरी वाघ नजर आएंगी। ''अल्फा'' के बाद आलिया निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म "लव एंड वॉर" में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।