सब्सक्राइब करें

Amitabh Bachchan: बिग बी को ट्रोल्स ने कहा 'बुढ़ऊ', अभिनेता ने शालीनता से दिया मुंहतोड़ जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Mon, 16 May 2022 02:35 PM IST
विज्ञापन
amitabh bachchan trolled for late good morning wishes actor gave a befitting reply
अमिताभ बच्चन - फोटो : सोशल मीडिया

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपनी हाजिरजवाबी के लिए भी जाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर कभी अपनी तस्वीरें तो कभी थॉट्स पोस्ट करते रहते हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल करने वालों को भी जवाब देने से नहीं चूकते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन को फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया तो अभिनेता ने अपने अंदाज से उनको करारा जवाब देकर सभी का दिल जीत लिया। दरअसल बिग बी ने रविवार सुबह 11:30 बजे सोशल मीडिया पर फैंस को गुड मॉर्निंग विश किया। जिसके बाद अमिताभ बच्चन जमकर ट्रोल होने लगे।

Trending Videos
amitabh bachchan trolled for late good morning wishes actor gave a befitting reply
अमिताभ बच्चन, - फोटो : insta
अमिताभ बच्चन ने देर से गुड मॉर्निंग पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद लोगों ने उन्हें बुरी तरीके ट्रोल किया एक यूजर ने लिखा- बुड्ढे दोपहर हो गई। इसपर बिग बी ने जवाब दिया- आप चिर आयु हों मेरी प्रार्थना और ईश्वर करे तब आपको लज्जित करते हुए कोई आपको बूढ़ा न कहे। दूसरे यूज ने लिखा- ये कौन सी प्रात: काल  है महानालायक जी। इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा- रात भर काम कर रहे थे तो देर से उठे लायक जी। वहीं तीसरे शख्स ने लिखा- आज बहुत देर में उतरी लगता है देसी पी आए हैं आजकल। इस कमेंट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- स्वयं नहीं पीते औरों को पिला देते हैं मधुशाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
amitabh bachchan trolled for late good morning wishes actor gave a befitting reply
अमिताभ बच्चन - फोटो : insta
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'आपको नहीं लगता कि आपने कुछ ज्यादा ही जल्दी गुड मॉर्निंग विश कर दिया।' इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं आपके इस तंज के लिए आभारी हूं... लेकिन मैं देर रात तक काम कर रहा था, शूटिंग आज सुबह खत्म हुई है। इसीलिए सुबह देर से जागा, तो वैसे ही शुभकामनाएं भेज दीं। अगर इससे आपको बुरा लगा है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।' 
amitabh bachchan trolled for late good morning wishes actor gave a befitting reply
फिल्म-रनवे 34 - फोटो : सोशल मीडिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन बहुत जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय समेत अन्य कई अभिनेता भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा वह द इंटर्न, गुडबाय और ऊंचाई में नजर आने वाले हैं। हाल ही में बिग बी अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 में भी नजर आए थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed