सब्सक्राइब करें

Anjali Arora: जब अंजलि अरोड़ा ने नेशनल टीवी पर खोला था अपना राज, कहा- मैंने पैसों के लिए एक रात…

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हर्षिता सक्सेना Updated Sat, 13 Aug 2022 08:24 PM IST
सार

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते दिनों सामने आए एक वीडियो को लेकर अंजलि काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस में नजर आ रही लड़की अंजलि अरोड़ा है।

विज्ञापन
Anjali arora mms leak When kacha badam girl shared her dark secret about her russia tour on lockupp
अंजलि अरोड़ा - फोटो : सोशल मीडिया

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते दिनों सामने आए एक वीडियो को लेकर अंजलि काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस में नजर आ रही लड़की अंजलि अरोड़ा है। हालांकि इस बारे में अंजलि यह साफ कर चुकी है कि यह वीडियो पूरी तरह से फेक है और उन्हें बदनाम करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी बीच अब अंजलि अरोड़ा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending Videos
Anjali arora mms leak When kacha badam girl shared her dark secret about her russia tour on lockupp
अंजलि अरोड़ा - फोटो : सोशल मीडिया

दरअसल यह वीडियो उस वक्त का है जब अंजलि अरोड़ा ने खुद यह बात कबूली थी कि वह पैसों के लिए होटल के रिसेप्शनिस्ट के साथ पार्टी कर चुकी हैं। सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम वीडियो से मशहूर हुईं अंजलि कंगना रणौत के रियलिटी शो लॉकअप में भी नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं यह इस शो की रनर अप भी रही थीं। इस शो के दौरान ही एक टास्क को करते हुए अंजलि अरोड़ा ने नेशनल टीवी पर अपना एक राज सबके सामने खोला था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Anjali arora mms leak When kacha badam girl shared her dark secret about her russia tour on lockupp
अंजलि अरोड़ा - फोटो : insta

अंजलि ने बताया था कि वह दिसंबर में रशिया गई थी। उन्होंने कहा कि मैं दिसंबर में रूस गई हुई थी। मेरा अभी तक कोई रिलेशनशिप नहीं था, कुछ भी नहीं रहा। यह बस एक अट्रैक्शन था रिसेप्शनिस्ट के साथ। मैंने रिसेप्शनिस्ट से 5000 रूबल्स (रूस की करेंसी) लिए थे। उस रात हम दोनों ने शनिवार की पार्टी भी साथ की थी, जिसका मुझे उसने ऑफर दिया था। इस दौरान अंजलि ने आगे बताया की मुझे पैसों की जरूरत थी, इसलिए मैंने मांग लिए और उसने मुझे दे भी दिए। फिर रात को हम पार्टी में गए थे। यह बात आज तक ना मेरे किसी दोस्त को पता है ना किसी घर वाले को। मुझे नहीं पता कि मेरे माता-पिता इसे देखकर क्या सोचेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

Anjali arora mms leak When kacha badam girl shared her dark secret about her russia tour on lockupp
अंजलि अरोड़ा - फोटो : insta

गौरतलब है कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक एमएमएस तेजी से वायरल हो रहा था। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि इस में नजर आ रही लड़की अंजलि अरोड़ा है। हालांकि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंजलि ने यह साफ कर दिया कि इस वीडियो में वह नहीं है। उनका नाम और चेहरा इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मुझे अपने सपोर्ट से आगे बढ़ा रहे हैं, वही ऐसा काम कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं, लेकिन मैं इसे और नहीं झेल सकती।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed