सब्सक्राइब करें

Ayushmann Khurrana: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख परेशान हुए आयुष्मान खुराना, बोले- हमें नजर लग गई है

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 13 Aug 2022 07:58 PM IST
विज्ञापन
Ayushmann Khurrana shares an advice with fans as mumbai is suffering from infections concerns about covid-19
आयुष्मान खुराना - फोटो : social media

अपनी अदाकारी के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले सितारों में से एक आयुष्मान खुराना, अपनी यूनिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह ज्यादातर लीग से अलग हटकर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं और लाइमलाइट में आ जाते हैं। इसी कारण से वह आज के समय में इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज साझा कर के सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। ऐसे में आज अभिनेता ने कोविड-19 के बढ़ते केस के चलते सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक महत्वपूर्ण सलाह साझा की है। उनका सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending Videos
Ayushmann Khurrana shares an advice with fans as mumbai is suffering from infections concerns about covid-19
आयुष्मान खुराना - फोटो : insta

बहुत ही कम समय में बड़ी संख्या में लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने आज अपने फैंस के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। लेकिन तस्वीर से ज्यादा इसके साथ लिखे कैप्शन ने अपनी ओर सबका ध्यान खींचा। बेहतरीन एंटरटेनर आयुष्मान खुराना ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'एयरप्लेन के अंदर से, विंडो सीट 1ए से। फिर से मास्क पहनने का समय आ गया है। सुना है सारा मुंबई वायरल/कोल्ड इंफेक्शन से जूझ रहा है। इस बीच क्या मैं एक ग्लास गर्म पानी पी सकता हूं। आप काली मिर्च भी डाल सकते हैं। काला धागा भी बांध लो हाथ पांव में। नजर लग गई है हम सब को।'  

विज्ञापन
विज्ञापन
Ayushmann Khurrana shares an advice with fans as mumbai is suffering from infections concerns about covid-19
आयुष्मान खुराना - फोटो : insta

अपनी फिल्मों के जरिए फैंस से जुड़े रहने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों यूरोप में फिल्मी पर्दे से दूर समय बिता रहे हैं। अभिनेता वहां से आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें साझा कर रहे थे। ऐसे में आज अभिनेता ने अपनी एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह प्लेन के अंदर बैठे हैं। तस्वीर में सीट पर बैठे आयुष्मान खुराना मुस्कुरा रहे हैं। कोरोना वायरल के मामलों में वृद्धि को देखते हुए अपनी तरफ से अभिनेता ने एक मैसेज साझा किया है, जिस पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

Ayushmann Khurrana shares an advice with fans as mumbai is suffering from infections concerns about covid-19
आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे - फोटो : सोशल मीडिया

आयुष्मान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार फिल्म 'अनेक' में देखा गया था। चाहे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल न रही हो, लेकिन फिर भी 'अनेक' को समीक्षकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब हाल ही में खबर आई है कि अभिनेता की आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में अभिनेत्री 'अनन्या पांडे' का नाम फाइनल हुआ है।  इस न्यूज के सामने आने से फैंस काफी खुश हैं और पहली बार अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना को साथ देखना फैन्स के लिए काफी एक्साइटिंग होगा।  इसके अलावा वह 'एक्शन हीरो' और 'डॉक्टर जी' जैसी फिल्मों में काम करते नजर आने वाले हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed