अपनी अदाकारी के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले सितारों में से एक आयुष्मान खुराना, अपनी यूनिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वह ज्यादातर लीग से अलग हटकर सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं और लाइमलाइट में आ जाते हैं। इसी कारण से वह आज के समय में इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं। वह अक्सर अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज साझा कर के सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। ऐसे में आज अभिनेता ने कोविड-19 के बढ़ते केस के चलते सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक महत्वपूर्ण सलाह साझा की है। उनका सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
Ayushmann Khurrana: कोरोना के बढ़ते मामलों को देख परेशान हुए आयुष्मान खुराना, बोले- हमें नजर लग गई है
बहुत ही कम समय में बड़ी संख्या में लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना ने आज अपने फैंस के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। लेकिन तस्वीर से ज्यादा इसके साथ लिखे कैप्शन ने अपनी ओर सबका ध्यान खींचा। बेहतरीन एंटरटेनर आयुष्मान खुराना ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'एयरप्लेन के अंदर से, विंडो सीट 1ए से। फिर से मास्क पहनने का समय आ गया है। सुना है सारा मुंबई वायरल/कोल्ड इंफेक्शन से जूझ रहा है। इस बीच क्या मैं एक ग्लास गर्म पानी पी सकता हूं। आप काली मिर्च भी डाल सकते हैं। काला धागा भी बांध लो हाथ पांव में। नजर लग गई है हम सब को।'
अपनी फिल्मों के जरिए फैंस से जुड़े रहने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों यूरोप में फिल्मी पर्दे से दूर समय बिता रहे हैं। अभिनेता वहां से आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें साझा कर रहे थे। ऐसे में आज अभिनेता ने अपनी एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह प्लेन के अंदर बैठे हैं। तस्वीर में सीट पर बैठे आयुष्मान खुराना मुस्कुरा रहे हैं। कोरोना वायरल के मामलों में वृद्धि को देखते हुए अपनी तरफ से अभिनेता ने एक मैसेज साझा किया है, जिस पर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
आयुष्मान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार फिल्म 'अनेक' में देखा गया था। चाहे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल न रही हो, लेकिन फिर भी 'अनेक' को समीक्षकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब हाल ही में खबर आई है कि अभिनेता की आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में अभिनेत्री 'अनन्या पांडे' का नाम फाइनल हुआ है। इस न्यूज के सामने आने से फैंस काफी खुश हैं और पहली बार अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना को साथ देखना फैन्स के लिए काफी एक्साइटिंग होगा। इसके अलावा वह 'एक्शन हीरो' और 'डॉक्टर जी' जैसी फिल्मों में काम करते नजर आने वाले हैं।