सिनेप्रेमी अपने चहेते सितारों और पसंदीदा फिल्मों से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं। किस स्टार ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया, किस सितारे की नई फिल्म का एलान हुआ! इतना ही नहीं, गपशप गली में क्या नई चर्चा चल पड़ी है इसके बारे में भी फैंस जानने को बेहद उत्सुक रहते हैं। आखिर, क्यों न हों, बात उनके मनोरंजन की जो है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आज मनोरंजन की दुनिया में क्या खास हुआ है...
Filmy Wrap: राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर, आजादी के जश्न में डूबे फिल्मी सितारे, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 खबरें
Salman Rushdie: सलमान रुश्दी पर हमले से बॉलीवुड सेलेब्स खौफजदा, जावेद अख्तर बोले- मुझे उम्मीद है...
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव का नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी बीच अब कॉमेडियन की सेहत को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबरों की मानें तो राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि, वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं और उनका दिमाग अभी भी काम नहीं कर रहा है। इसी बीच राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों ने सोशल मीडिया के जरिए कॉमेडियन की हेल्थ अपडेट फैंस के साथ साझा की।
Raju Shrivastava: राजू श्रीवास्तव की हालत अब स्थिर, परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर दिया कॉमेडियन का हेल्थ अपडेट
देश इस साल अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मना रहा है। इस खास मौके पर हर कोई देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा है। आजादी के इस अमृत महोत्सव के मौके पर भारत सरकार ने हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन में देश की आम जनता से लेकर कई जानी-मानी हस्तियां भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। ऐसे में भला मनोरंजन जगत के सितारे कैसे पीछे रह सकते हैं। इस क्रम में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के कई सेलेब्स तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे ही सितारों के बारे में-
Har Ghar Tiranga: आजादी के जश्न में डूबे फिल्मी सितारे, हर घर तिरंगा अभियान के तहत लहराया देश का झंडा
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' के दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। सामने आरहे शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रक्षा बंधन ने पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन 25 फीसदी कम कमाई की है। जी हां, रक्षा बंधन के अवसर पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म को छुट्टियों का फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है।
Raksha Bandhan Day 2: यहां 'लाल सिंह चड्ढा' को पछाड़ आगे निकली 'रक्षा बंधन', किया इतने करोड़ का कारोबार