सब्सक्राइब करें

Anupam Kher: अनुपम खेर ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की साझा की याद, बोले- 'वे दयालु और ईमानदार व्यक्ति..'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तनु चतुर्वेदी Updated Fri, 27 Dec 2024 12:57 PM IST
सार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उनका किरदार निभा चुके बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने श्रद्धांजलि दी है। साथ ही द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर बात की है। 

विज्ञापन
Anupam Kher shared memories of The Accidental Prime Minister said Doctor manmohan Singh was kind honest person
अनुपम खेर - पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम
अनुपम खेर ने भी डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने द एक्सिडेंटल प्राइमिनिस्टर फिल्म में मनमोहन सिंह के किरदार निभाया था। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर अनुपम खेर ने अपनी बातें कही हैं, साथ ही फिल्म के दौरान उनके बारे में जो कुछ भी जाना इस बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि पूर्व पीएम से वे कई बार मिले, वे बहुत ही दयालु स्वभाव के व्यक्ति थे।
Trending Videos
Anupam Kher shared memories of The Accidental Prime Minister said Doctor manmohan Singh was kind honest person
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के दृश्य - फोटो : सोशल मीडिया
ऐसे थे पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह
अनुपम खेर ने कहा कि मैंने मनमोहन सिंह के किरदार के साथ डेढ़ साल गुजारा है। मैंने उनके किरदार और रहन सहन को तो देखता ही है लेकिन वो उनके अंदर को भी जानता है। अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर मनमोहन सिंह के तरीके के अलावा भी उनकी बहुत सी बातों को जाना है। अनुपम खेर ने कहा कि उन पर फिल्म बनी और रिलीज हुई इस बात से मैं खुश हूं। उनका विषय विवादित था लेकिन मनमोहन सिंह एक व्यक्ति के तौर पर कैसे हैं, यह फिल्म के जरिए सब जान सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Anupam Kher shared memories of The Accidental Prime Minister said Doctor manmohan Singh was kind honest person
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के दृश्य - फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म के दौरान जानी बहुत सी बातें
अनुपम खेर ने कहा कि जब मुझे फिल्म ऑफर हुई मैंने पहले मना कर दिया था, कुछ कारणों से। इसमें राजनीतिक कारण भी शामिल था। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मैं ये फिल्म करूंगा तो लोग कहेंगे कि उनका मजाकर करने के लिए ये फिल्म बनाई। हालांकि, इस बारे में लोगों ने बात की भी, लेकिन अगर मुझसे कहा जाए कि मुझे अपनी जिंदगी के तीन-चार किरदार चुनने हैं, जो मुझे लगता है कि मैंने पूरी शिद्दत से निभाए हैं तो इसमें एक्सिडेंटल प्राइमिनिस्टर को शामिल करूंगा।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)


Anupam Kher shared memories of The Accidental Prime Minister said Doctor manmohan Singh was kind honest person
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के दृश्य - फोटो : सोशल मीडिया
उनमें सुनने की शक्ति थी
अनुपम खेर ने कहा,  वे बहुत बहुत बहुत अच्छे व्यक्तित्व के इंसान हैं। मैं सोचकर बोल रहा हूं क्योंकि आजकल लोग शब्द पकड़ते हैं और कहां कैसे किस संदर्भ में बोलते हैं इस बारे में भी नहीं सोचते हैं। मैंने उनके साथ समय बिताया है, एक दो कार्यक्रमों में भी मिला हूं। वे मेरे प्रति बहुत दयालु और अच्छे व्यवहार के साथ मिले। उन्होंने फिल्म को लिए भी कामना की थी। 
विज्ञापन
Anupam Kher shared memories of The Accidental Prime Minister said Doctor manmohan Singh was kind honest person
डॉक्टर मनमोहन सिंह - फोटो : PTI
ईमानदार नेता थे मनमोहन सिंह
अनुपम खेर ने आगे कहा कि उनकी सबसे अच्छी क्वालिटी थी, उनकी सुुनने की शक्ति। शायद उनके कार्यकाल में ऐसी चीजें हुईं जिसको लेकर विवाद हुआ, लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर वे ईमानदार भी थे और देश की इकॉनॉमी के लिए उन्होंने बहुत से काम भी किए। मैं बार बार दयालु शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं क्योंकि आज के समय में दयालुता बहुत कम देखने को मिलती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed