सब्सक्राइब करें

Kirron Kher: 'विजय 69' में अनुपम के अभिनय की कायल हुईं किरण खेर, तारीफ में कह दी ये बड़ी बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Thu, 14 Nov 2024 05:46 PM IST
सार

विजय 69 में शानदार अदाकारी से अनुपम खेर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इस बीच उनकी पत्नी किरण खेर ने भी फिल्म में उनके शानदार अभिनय की जमकर प्रशंसा की है।
 

विज्ञापन
Anupam kher wife Kirron Kher Praised her Husband For Stellar Performance in Vijay 69
अनुपम खेर और किरण खेर - फोटो : इंस्टाग्राम@kirronkhermp

अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने हाल ही में विजय 69 में शानदार अदाकारी के लिए अपने पति की जमकर तारीफ की। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस बीच किरण ने न केवल फिल्म में उनके किरदार के लिए, बल्कि सिनेमा के प्रति उनके अटूट दृढ़ संकल्प और प्यार के लिए भी सराहना की है। 

Trending Videos
Anupam kher wife Kirron Kher Praised her Husband For Stellar Performance in Vijay 69
किरण खेर - फोटो : इंस्टाग्राम-@kirronkhermp
किरण ने शुरुआती दिनों को किया याद

शुरुआती दिनों को याद करते हुए किरण ने कहा, “शिमला के एक युवा लड़के को सिनेमा से बहुत प्यार था और अपनी पहचान बनाने की भी चाहत थी। इसी छोटे से सपने के साथ अनुपम ने अपनी शुरुआत की। उनका सफर असाधारण रहा है। उन शुरुआती दिनों में उन्होंने ऐसी भूमिकाएं निभाईं जो दूसरे नहीं किया करते थे। उन्हें अक्सर अस्वीकृति और वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, फिर भी वे आगे बढ़ते रहे।”

विज्ञापन
विज्ञापन
Anupam kher wife Kirron Kher Praised her Husband For Stellar Performance in Vijay 69
किरण खेर - फोटो : इंस्टाग्राम-@kirronkhermp
40 साल बाद भी काम के प्रति ईमानदार

नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की विजय 69 अनुपम खेर के करियर में एक महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि यह फिल्म उनके कलात्मक विकास के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत विकास को भी दर्शाती है। बातचीत के दौरान किरण ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे चुनौतियों का सामना करते हुए अनुपम अपने जुनून के प्रति ईमानदार रहे। उन्होंने कहा, “विपरीत परिस्थितियों का सामना करने पर भी अनुपम कभी नहीं डगमगाए। खुद पर और अपने काम पर अटूट विश्वास की वजह से ही वह 40 साल बाद भी उतने ही जुनूनी है।”

Anupam kher wife Kirron Kher Praised her Husband For Stellar Performance in Vijay 69
अनुपम खेर और किरण खेर - फोटो : इंस्टाग्राम@kirronkhermp
यह बात बनाती है दूसरों से अलग

किरण ने अपने विचार साझा करते हुए आगे कहा कि अनुपम को एक अभिनेता और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते हुए देखकर उन्हें बहुत गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा, “एक अभिनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के रूप में भी उन्हें आगे बढ़ते हुए देखना एक खूबसूरत अनुभव रहा है। समय के साथ-साथ इस कला के प्रति उनका प्यार और भी मजबूत होता चला गया और यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।”

विज्ञापन
Anupam kher wife Kirron Kher Praised her Husband For Stellar Performance in Vijay 69
किरण खेर - फोटो : इंस्टाग्राम-@kirronkhermp
अनुपम के जीवन से मेल खाती है विजय 69

फिल्म विजय 69 दृढ़ता के साथ व्यक्तिगत बाधाओं को दूर करने की लड़ाई के विषयों को छूती है। यह अनुपम के जीवन से भी काफी ज्यादा मेल खाती है। किरण ने अनुपम की तारीफ करते हुए आगे कहा कि संघर्षों से ऊपर उठकर आगे बढ़ने की उनकी क्षमता यह दर्शाती है कि कैसे अनुपम ने कभी भी असफलताओं के बावजूद कला के प्रति अपने प्यार को कम नहीं होने दिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed