सुपरहीरो वाली फिल्में जब भी बड़े पर्दे पर आती हैं, तो दर्शकों का खूब मनोरंजन करती हैं। ऐसी कई फिल्मों को दर्शकों ने भारत में भी खूब पसंद किया। खासकर इन फिल्मों को बच्चे खूब देखते हैं, यह इन फिल्मों को हिट कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। एक बड़ा दर्शक वर्ग मिलने के कारण कुछ सुपरहीरो वाली फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। वहीं कुछ सुपरहीरो वाली फिल्मों ने काफी निराश भी किया। ऐसी ही कुछ सुपरहीरो वाली फिल्मों और उनकी कमाई पर एक नजर। इनमें से दो हिट और बाकी फ्लॉप साबित हुईं।
Bollywood Superhero Films: कृष से लेकर शिवा तक, बाल दिवस पर जानिए किस सुपरहीरो ने की जमकर कमाई, कौन रहा फ्लॉप
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Thu, 14 Nov 2024 03:13 PM IST
सार
हॉलीवुड की सुपरहीरो वाली फिल्मों के चलन को भारतीय फिल्मों ने भी अपनाया। बॉलीवुड में कई सुपरहीरो वाली फिल्में बनी हैं। इनमें से कई फिल्मों ने अच्छी कमाई की तो वहीं कुछ फ्लॉप रहीं। बाल दिवस (14 नवंबर) के मौके पर जानिए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में।
विज्ञापन