सब्सक्राइब करें

Bollywood Superhero Films: कृष से लेकर शिवा तक, बाल दिवस पर जानिए किस सुपरहीरो ने की जमकर कमाई, कौन रहा फ्लॉप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Thu, 14 Nov 2024 03:13 PM IST
सार

हॉलीवुड की सुपरहीरो वाली फिल्मों के चलन को भारतीय फिल्मों ने भी अपनाया। बॉलीवुड में कई सुपरहीरो वाली फिल्में बनी हैं। इनमें से कई फिल्मों ने अच्छी कमाई की तो वहीं कुछ फ्लॉप रहीं। बाल दिवस (14 नवंबर) के मौके पर जानिए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में।

 

विज्ञापन
Indian Super Hero Films Krish krish 3 Brahmastra Part One Shiva Ra.One Drona Box Office Collection
कृष-ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-रा.वन-फ्लाइंग जट - फोटो : अमर उजाला

सुपरहीरो वाली फिल्में जब भी बड़े पर्दे पर आती हैं, तो दर्शकों का खूब मनोरंजन करती हैं। ऐसी कई फिल्मों को दर्शकों ने  भारत में भी खूब पसंद किया। खासकर इन फिल्मों को बच्चे खूब देखते हैं, यह इन फिल्मों को हिट कराने में अहम भूमिका निभाते हैं। एक बड़ा दर्शक वर्ग मिलने के कारण कुछ सुपरहीरो वाली फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। वहीं कुछ सुपरहीरो वाली फिल्मों ने काफी निराश भी किया। ऐसी ही कुछ सुपरहीरो वाली फिल्मों और उनकी कमाई पर एक नजर। इनमें से दो हिट और बाकी फ्लॉप साबित हुईं।

Trending Videos
Indian Super Hero Films Krish krish 3 Brahmastra Part One Shiva Ra.One Drona Box Office Collection
फिल्म 'कृष' - फोटो : सोशल मीडिया

कृष 
साल 2006 में रिलीज हुई 'कृष' और साल 2013 में आई 'कृष 3' एक सुपरहीरो फिल्म ही थी। इसमें ऋतिक रोशन सुपरहीरो बने। उनके किरदार के पास इस फिल्म में सुपरनेचुरल पॉवर थीं, वह फिल्म में बुरे लोगों से दुनिया की रक्षा करते हैं, लोगों की मदद करते हैं। ऋतिक की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। फिल्म 'कृष' का बजट महज 35 करोड़ रहा और इनसे लगभग 100 करोड़ रुपए की कमाई भारत में की। वहीं 'कृष 3' का बजट 94 करोड़ रुपए रहा और इस फिल्म ने भारत में 313 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Indian Super Hero Films Krish krish 3 Brahmastra Part One Shiva Ra.One Drona Box Office Collection
'ब्रह्मास्त्र' - फोटो : इंस्टाग्राम @ brahmastrafilm

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन 
रणबीर कपूर ने अपने करियर में पहली सुपरहीरो फिल्म साल 2022 में की। 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म का अभी पहला ही हिस्सा दर्शकों को देखने को मिला। इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो इसने भारत में लगभग 315.5 करोड़ रुपए कमाए। आगे भी इस फिल्म के दूसरे पार्ट आएंगे, जो दर्शकों को अपनी कहानी से रोमांचित करेंगे। इस फिल्म के किरदार ब्रह्मांड में छिपे हुए शक्तिशाली हथियारों को पाने की कोशिश करते हैं, इस कहानी पर पूरी फिल्म बनाई गई है। 
 

Indian Super Hero Films Krish krish 3 Brahmastra Part One Shiva Ra.One Drona Box Office Collection
रा.वन - फोटो : एक्स

रा.वन 
शाहरुख खान ने रोमांटिक इमेज से हटकर सुपरहीरो वाली फिल्म बनाई और इसमें मुख्य किरदार भी किया, लेकिन उनके हिस्से सफलता नहीं आई। फिल्म बहुत ही अच्छी बनकर तैयार हुई थी, मगर बॉक्स ऑफिस पर इसको मनचाही सफलता नहीं मिली। शाहरुख की रा.वन (2011) ने भारत में लगभग 156.87 करोड़ रुपए कमाए जबकि इसका बजट 130 करोड़ रुपए रहा। 

विज्ञापन
Indian Super Hero Films Krish krish 3 Brahmastra Part One Shiva Ra.One Drona Box Office Collection
फ्लाइंग जट - फोटो : सोशल मीडिया

फ्लाइंग जट 
शाहरुख की तरह ही टाइगर श्रॉफ को भी सुपरहीरो बनकर असफलता का मुंह देखना पड़ा। 2016 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'फ्लाइंग जट' फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म ने सिर्फ 52.07 करोड़ रुपए भारत में कमाए जबकि इसका बजट 45 करोड़ रुपए था। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed