{"_id":"61ee51ae3f5e4b546e1c24ff","slug":"anushka-sharma-virat-kohli-statement-after-daughter-vamika-first-photos-go-viral","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vamika First Pic: वामिका की वायरल हो रहीं तस्वीरों पर बोलीं अनुष्का शर्मा, 'हमें नहीं मालूम था कैमरा हमारी तरफ है, उसकी तस्वीरें न क्लिक करें'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vamika First Pic: वामिका की वायरल हो रहीं तस्वीरों पर बोलीं अनुष्का शर्मा, 'हमें नहीं मालूम था कैमरा हमारी तरफ है, उसकी तस्वीरें न क्लिक करें'
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Mon, 24 Jan 2022 12:51 PM IST
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रविवार को अनुष्का अपनी बेटी के साथ स्टेडियम पहुंची थीं और विराट के 50 रन बनाने के बाद दोनों को चीयर करते हुए देखा गया। इसी दौरान ब्रॉडकास्टर का कैमरा उनकी तरफ घूमा और अनुष्का के गोद में वामिका की तस्वीरें हर जगह वायरल हो गईं।
Trending Videos
2 of 5
विराट-अनुष्का की बेटी वामिका की पहली झलक
- फोटो : social media
बेटी की वायरल हो रही तस्वीरों पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन आया है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पहले भी सभी से अपील की थी कि उनकी बेटी की तस्वीर ना खीचें। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है- हमारी बेटी की तस्वीर कल स्टेडियम में क्लिक की गई है और वह लगातार शेयर की जा रही हैं। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हम पर ही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
अनुष्का, विराट और वामिका
- फोटो : सोशल मीडिया
अनुष्का ने लिखा- बेटी की तस्वीर को लेकर हमारा रुख पहले जैसा ही है। हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उसे कहीं ना छापें। इसके पीछे कारण हम आपको पहले ही बता चुके हैं।
4 of 5
विराट, वामिका और अनुष्का
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली माता-पिता बनने के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि पिछले साल 11 जनवरी को अनुष्का ने एक नन्ही सी परी को जन्म दिया है और तभी से ही फैंस उनकी बेटी की तस्वीर देखने के लिए बेताब थे। अब जाकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ है।
विज्ञापन
5 of 5
अनुष्का शर्मा की नई फिल्म में वे क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में दिखाई देंगी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विराट और अनुष्का ने ये पहले ही साफ कर दिया था कि वो अपनी बच्ची को मीडिया और लाइमलाइट से दूर ही रखेंगे और समय आने पर ही उसे सामने लाएंगे। गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। आखिरी बार अनुष्का फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान के साथ नजर आईं थी। हाल ही में अनुष्का ने अपनी अगली फिल्म का एलान किया था। ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की मशहूर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी पर बनने जा रही है और इसका नाम है ‘चकदा एक्सप्रेस’।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।