सब्सक्राइब करें

AP Dhillon: ऑफर मिलने के बाद भी फिल्मी गाने नहीं गा रहे एपी ढिल्लों, बोले- 'मैं अपना म्यूजिक नहीं बेचूंगा'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 27 Dec 2024 01:27 PM IST
सार

AP Dhillon: भारतीय-कानाडाई रैपर व सिंगर एपी ढिल्लों इन दिनों दिलजीत दोसांझ के साथ अपने झगड़े को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि वे फिल्मी गानों से जान-बूझकर दूरी बनाकर रख रहे हैं।

विज्ञापन
AP Dhillon got offers for singing in movies but he rejected says he does not want to sell his music
एपी ढिल्लों - फोटो : इंस्टाग्राम @apdhillon

लोकप्रिय सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के साथ अपने कथित झगड़े के कारण सुर्खियों में हैं। दोनों परोक्ष रूप से एक-दूसरे पर कमेंट कर रहे हैं। इस बीच एपी ढिल्लों अपने एक और खुलासे को लेकर चर्चा में हैं। एपी का कहना है कि उन्होंने फिल्मी गाने नहीं गाने का फैसला लिया है। सिंगर का दावा है कि उन्हें कई फिल्मों में गाने के प्रस्ताव मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। 

Trending Videos
AP Dhillon got offers for singing in movies but he rejected says he does not want to sell his music

भेड़चाल में नहीं होना शामिल
एपी ढिल्लों ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में इस बात का दावा किया कि उन्हें फिल्मों में गाने के ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने खुद ही इनकार कर दिया है। उनका कहा है कि फिल्मों में गाकर वे भेड़चाल में शामिल नहीं होना चाहते। इसके अलावा कहा कि उन्हें अपना संगीत बेचना नहीं है, इसलिए फिल्मी गाने नहीं गाना चाहते। एपी ढिल्लों को ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूज और विद यू जैसे ट्रैक के लिए जाना जाता है।

ये खबर भी पढ़ें:
Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन फर्नांडीज के लिए सांता क्लॉज बने सुकेश चंद्रशेखर, जेल से पत्र लिख दिया खास तोहफा

विज्ञापन
विज्ञापन
AP Dhillon got offers for singing in movies but he rejected says he does not want to sell his music
एपी ढिल्लों - फोटो : इंस्टाग्राम @apdhillon

दो साल से मिल रहे प्रस्ताव
एपी ने कहा कि वे फिल्मी गानों को गाने की बजाय खुद के एल्बम जारी करने का विकल्प चुनना पसंद करते हैं। रणवीर के शो में एपी ढिल्लों ने कहा, 'मुझे दो साल पहले फिल्मों में काम करने और रिकॉर्ड करने का ऑफर मिला था। मैं पिछले दो सालों से उन्हें ठुकरा रहा हूं और अपने रिश्ते खराब कर रहा हूं। वह भी सिर्फ इसलिए कि मैं दूसरों की तरह भेड़चाल में शामिल नहीं होना चाहता'।

ये खबर भी पढ़ें:
Samantha Ruth Prabhu: क्या है सामंथा रुथ का हॉलीडे प्लान? अभिनेत्री ने तस्वीरों के जरिए बताया कैसी मना रहीं छुट्टियां

AP Dhillon got offers for singing in movies but he rejected says he does not want to sell his music
एपी ढिल्लों - फोटो : सोशल मीडिया

नए कलाकारों के लिए पेश करना चाहते हैं
एपी ढिल्लों ने आगे कहा कि अपनी कला के प्रति सच्चा रहना चाहिए। इसके बाद किसी तरह के प्रमोशन की जरूरत नहीं होती। एपी ढिल्लों ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्मों में गाना बिजनेस के लिहाज से खराब आइडिया नहीं है। सिंगर ने कहा कि वे एक हिंदी गाने पर काम कर रहे हैं। हालांकि, यह हिंदी गाना किसी फिल्म के लिए नहीं है। सिंगर और रैपर का कहना है कि वे नए और उभरते कलाकारों के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं। 

ये खबर भी पढ़ें:
Anupam Kher: अनुपम खेर ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की साझा की याद, बोले- 'वे दयालु और ईमानदार व्यक्ति..'

विज्ञापन
AP Dhillon got offers for singing in movies but he rejected says he does not want to sell his music
एपी ढिल्लों-दिलजीत दोसांझ - फोटो : इंस्टाग्राम

क्या दिलजीत पर है तंज?
बता दें कि एपी ढिल्लों ने फिल्मों में नहीं गाने की बात ऐसे समय कही है, जब दिलजीत दोसांझ के साथ उनका झगड़ा मीडिया की सुर्खियों में है। गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं। ऐसे में क्या एपी ने बातों-बातों में परोक्ष रूप से इस बार भी पंजाबी सिंगर पर कटाक्ष किया है? फिलहाल इस पर दिलजीत की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed