लोकप्रिय सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के साथ अपने कथित झगड़े के कारण सुर्खियों में हैं। दोनों परोक्ष रूप से एक-दूसरे पर कमेंट कर रहे हैं। इस बीच एपी ढिल्लों अपने एक और खुलासे को लेकर चर्चा में हैं। एपी का कहना है कि उन्होंने फिल्मी गाने नहीं गाने का फैसला लिया है। सिंगर का दावा है कि उन्हें कई फिल्मों में गाने के प्रस्ताव मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
AP Dhillon: ऑफर मिलने के बाद भी फिल्मी गाने नहीं गा रहे एपी ढिल्लों, बोले- 'मैं अपना म्यूजिक नहीं बेचूंगा'
AP Dhillon: भारतीय-कानाडाई रैपर व सिंगर एपी ढिल्लों इन दिनों दिलजीत दोसांझ के साथ अपने झगड़े को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि वे फिल्मी गानों से जान-बूझकर दूरी बनाकर रख रहे हैं।
भेड़चाल में नहीं होना शामिल
एपी ढिल्लों ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में इस बात का दावा किया कि उन्हें फिल्मों में गाने के ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उन्होंने खुद ही इनकार कर दिया है। उनका कहा है कि फिल्मों में गाकर वे भेड़चाल में शामिल नहीं होना चाहते। इसके अलावा कहा कि उन्हें अपना संगीत बेचना नहीं है, इसलिए फिल्मी गाने नहीं गाना चाहते। एपी ढिल्लों को ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूज और विद यू जैसे ट्रैक के लिए जाना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें:
Sukesh Chandrashekhar: जैकलीन फर्नांडीज के लिए सांता क्लॉज बने सुकेश चंद्रशेखर, जेल से पत्र लिख दिया खास तोहफा
दो साल से मिल रहे प्रस्ताव
एपी ने कहा कि वे फिल्मी गानों को गाने की बजाय खुद के एल्बम जारी करने का विकल्प चुनना पसंद करते हैं। रणवीर के शो में एपी ढिल्लों ने कहा, 'मुझे दो साल पहले फिल्मों में काम करने और रिकॉर्ड करने का ऑफर मिला था। मैं पिछले दो सालों से उन्हें ठुकरा रहा हूं और अपने रिश्ते खराब कर रहा हूं। वह भी सिर्फ इसलिए कि मैं दूसरों की तरह भेड़चाल में शामिल नहीं होना चाहता'।
ये खबर भी पढ़ें:
Samantha Ruth Prabhu: क्या है सामंथा रुथ का हॉलीडे प्लान? अभिनेत्री ने तस्वीरों के जरिए बताया कैसी मना रहीं छुट्टियां
नए कलाकारों के लिए पेश करना चाहते हैं
एपी ढिल्लों ने आगे कहा कि अपनी कला के प्रति सच्चा रहना चाहिए। इसके बाद किसी तरह के प्रमोशन की जरूरत नहीं होती। एपी ढिल्लों ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्मों में गाना बिजनेस के लिहाज से खराब आइडिया नहीं है। सिंगर ने कहा कि वे एक हिंदी गाने पर काम कर रहे हैं। हालांकि, यह हिंदी गाना किसी फिल्म के लिए नहीं है। सिंगर और रैपर का कहना है कि वे नए और उभरते कलाकारों के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें:
Anupam Kher: अनुपम खेर ने 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की साझा की याद, बोले- 'वे दयालु और ईमानदार व्यक्ति..'
क्या दिलजीत पर है तंज?
बता दें कि एपी ढिल्लों ने फिल्मों में नहीं गाने की बात ऐसे समय कही है, जब दिलजीत दोसांझ के साथ उनका झगड़ा मीडिया की सुर्खियों में है। गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ कई फिल्मों में गाने गा चुके हैं। ऐसे में क्या एपी ने बातों-बातों में परोक्ष रूप से इस बार भी पंजाबी सिंगर पर कटाक्ष किया है? फिलहाल इस पर दिलजीत की प्रतिक्रिया का इंतजार है।