हिमेश रेशमिया अभिनीत फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। पहले दिन के बाद से यह फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई नहीं कर सकी। पहले हफ्ते में ही इस फिल्म का बुरा हाल हो चुका है। आइए जानते हैं कि गुरुवार को इस फिल्म ने कितनी कमाई की।
{"_id":"67ae22035b6f3f78420d4cbf","slug":"badass-ravi-kumar-movie-box-office-collection-day-7-himesh-reshammiya-2025-02-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Badass Ravi Kumar Collection Day 7: 'बैडएस रवि कुमार' का नहीं चला जादू, पहले हफ्ते में महज इतनी हुई कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Badass Ravi Kumar Collection Day 7: 'बैडएस रवि कुमार' का नहीं चला जादू, पहले हफ्ते में महज इतनी हुई कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 13 Feb 2025 10:21 PM IST
सार
Badass Ravi Kumar Movie Box Office Collection Day 7: हिमेश रेशमिया की हालिया रिलीज फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' लोगों पर अपना जादू चलाने में नाकाम रही है।
विज्ञापन
बैडएस रवि कुमार
- फोटो : यूट्यूब
Trending Videos
बैडएस रवि कुमार
- फोटो : यूट्यूब
पहले हफ्ते में हुई इतनी कमाई
'बैडएस रवि कुमार' पहले सप्ताहांत के बाद लाखों में ही कमाई कर रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को इस फिल्म ने 26 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक आठ करोड़ 11 लाख रुपये तक ही पहुंच सका है।
Ranveer Allahbadia Row: संसदीय समिति तक पहुंचा रणवीर-समय से जुड़ा मामला, सूचना प्रसारण मंत्रालय को दिए निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
बैडएस रवि कुमार
- फोटो : यूट्यूब
हिमेश रेशमिया की फिल्म पांच फिल्मों की कमाई
| फिल्म | कलेक्शन (रुपये में) |
| हैप्पी हीर एंड हार्डी | 13 लाख |
| तेरा सुरूर | 14.15 करोड़ |
| द एक्सपोज | 22.7 करोड़ |
| दमादम | 1.07 करोड़ |
| कजरारे | 1 लाख |
बैडएस रवि कुमार
- फोटो : अमर उजाला
बजट के बराबर भी पहुंचना हुआ मुश्किल
फिल्म की रफ्तार को देखते हुए बैडएस रवि कुमार का बजट तक भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 20 करोड़ के बजट से बनाया गया है। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए इस आंकड़े तक पहुंचा फिल्म का काफी कठिन लग रहा है। फिल्म ने पहले दिन दो करोड़ 75 लाख, दूसरे दिन दो करोड़, तीसरे दिन एक करोड़ 40 लाख, चौथे दिन 60 लाख, पांचवें दिन 55 लाख और छठे दिन 55 लाख रुपये की कमाई की थी।
फिल्म की रफ्तार को देखते हुए बैडएस रवि कुमार का बजट तक भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 20 करोड़ के बजट से बनाया गया है। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए इस आंकड़े तक पहुंचा फिल्म का काफी कठिन लग रहा है। फिल्म ने पहले दिन दो करोड़ 75 लाख, दूसरे दिन दो करोड़, तीसरे दिन एक करोड़ 40 लाख, चौथे दिन 60 लाख, पांचवें दिन 55 लाख और छठे दिन 55 लाख रुपये की कमाई की थी।
विज्ञापन
बैडएस रवि कुमार
- फोटो : यूट्यूब
फिल्म में ये सितारे भी हैं मौजूद
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हरि, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी हैं। कीथ गोम्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई 'द एक्सपोज' यूनिवर्स की फिल्म है।
संबंधित वीडियो
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हरि, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी हैं। कीथ गोम्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई 'द एक्सपोज' यूनिवर्स की फिल्म है।
संबंधित वीडियो