सब्सक्राइब करें

Saaho Review: काम नहीं आया 'बाहुबली' का करिश्मा, प्रभास-श्रद्धा स्टारर साहो को मिले इतने स्टार

मुंबई डेस्क, अमर उजाला Published by: विजय जैन Updated Fri, 30 Aug 2019 06:26 PM IST
विज्ञापन
bahubali star prabhas and shraddha kapoor film saaho review, saaho film review, saaho digital review
Saaho Star
Movie Review: साहो

कलाकार: प्रभास, श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, महेश मांजरेकर, मुरली शर्मा, अरुण विजय और लाल
निर्देशक: सुजीत
निर्माता: भूषण कुमार, वामी कृष्ण रेड्डी, प्रमोद उप्पालापति


दो साल से जिस एक फिल्म की चर्चा दुनिया जहान में सबसे बड़ी एक्शन फिल्म के रूप में होती रही है, वह आखिरकार सिनेमाघरों तक आ पहुंची है। फिल्म बनाने वालों ने कभी इस दौरान ये नहीं जाहिर होने दिया कि ये फिल्म है क्या? फिल्म की जब भी बात हुई तो इसके एक्शन की बात हुई, इसके गानों की बात हुई, लेकिन कहानी की बात कभी नहीं हुई। फिल्म देखकर लगता है कि फिल्म बनाने वालों की प्राथमिकता में कहानी कभी थी ही नहीं। उनके पास एक ऐसा हीरो था जो दो अखिल भारतीय कामयाब फिल्मों (बाहुबली सीरीज) के जरिए पूरे देश के सिनेमा दर्शकों तक पहुंच चुका था और उन्हें लगा कि बस इस हीरो का नाम ही फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए काफी है। साहो सिनेमा का इस साल का सबसे बड़ा सबक है।
Trending Videos
bahubali star prabhas and shraddha kapoor film saaho review, saaho film review, saaho digital review
प्रभास की फिल्म साहो का पोस्टर - फोटो : सोशल मीडिया
विदेशी फिल्मों की आसानी से मोबाइल पर उपलब्धता ने भारतीय फिल्म दर्शकों को सिनेमा के जो सबक सिखाए हैं, उनमें सबसे अहम है ये सिखाना कि सिनेमा सितारों से नहीं कहानी से बनता है। 350 करोड़ रुपये से बनी फिल्म साहो के बारे में बताया गया कि ये बहुभाषी फिल्म है लेकिन इसका हिंदी संस्करण देखकर तो यही लगता है कि ये सिर्फ तेलुगू में बनी फिल्म है जिसे हिंदी भाषा में डब कर दिया गया है। तमिल और मलयालम संस्करण देखने वालों की भी राय यही बनती दिख रही है। एक अंडरकवर पुलिस वाले और एक अंडरकवर अपराधी की तथाकथित कहानी कहती ये फिल्म इतनी अंडरकवर चलती है कि आखिर तक दर्शक को समझ ही नहीं आता कि इसके निर्माता निर्देशक समझाना क्या चाह रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
bahubali star prabhas and shraddha kapoor film saaho review, saaho film review, saaho digital review
साइको सैंया का पोस्टर - फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म साहो में फोकस कहानी की बजाय कारों को कुचले जाने, लोगों को थोक के भाव मारने और शीशों के बार बार टूटने पर इतना ज्यादा है कि कहानी में अगर फेविकोल भी लगाया जाए तो फिल्म के दृश्यों को आपस में शायद ही चिपका पाए। सिद्धांत नंदन साहो को मुंबई पुलिस में काम करने वाली केरल की अमृता नायर से प्यार हो जाता है। एक काल्पनिक शहर वाजी में इतने जाने पहचाने चेहरे हैं कि इनकी कहानी में जरूरत समझना सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन से भी बड़ा टास्क बन जाता है।
bahubali star prabhas and shraddha kapoor film saaho review, saaho film review, saaho digital review
Saaho
फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण इसके एक्शन को बताया गया और फिल्म देखने के बाद यही समझ आता है कि इतना बेसिर पैर का एक्शन तो आजकल बच्चे भी हजम नहीं कर पाते। पैराशूट को पहले फेंक पीछे से छलांग लगाता हीरो हो या फिर फ्लाइंग सूट से खुद को बेहतर समझने वाला हीरो, हर बार हर एक्शन सीन दर्शकों को सिर पकड़ने पर मजबूत कर देता है। दर्द निवारक गोलियो की जरूरत भी इस बीच महसूस होने लगती है और वह इसलिए कि फिल्म के एक्शन सीन्स रोमांच नहीं बढ़ाते बल्कि सिरदर्द पैदा करते हैं। फिल्म के संगीत के बारे में बहुत बड़ी बड़ी बातें होती रही हैं। इनकी लोकेशन्स को लेकर भी तमाम दावे हुए लेकिन गाने संगीत और गीत से बनते हैं, लोकेशंस से नहीं। फिल्म देखकर निकलने के बाद एक गाना भी गुनगुनाने का मन नहीं करता। जैकलीन भले बैड बॉय गाने की याद रह जाएं पर इन्ना सोणा तू बड़े परदे पर अपना असर छोड़ने में बुरी तरह नाकाम रहा।
विज्ञापन
bahubali star prabhas and shraddha kapoor film saaho review, saaho film review, saaho digital review
साहो का पोस्टर - फोटो : सोशल मीडिया
तो फिल्म साहो क्या देखी जा सकती है या नहीं? अगर ये सवाल अब भी कायम है तो इसका जवाब भी प्रभास फिल्म के आखिर में मिल ही जाता है। प्रभास के तोड़ू फैंस को ये फिल्म भले अच्छी लगे, आम दर्शकों के लिए इससे बचकर गुजर जाने और अक्टूबर महीने में वॉर की रिलीज होने तक इंतजार करने की वैधानिक चेतावनी देना यहां जरूरी है। तीन घंटे की इस फिल्म को अमर उजाला के वीकली फिल्म रिव्यू में फिल्म साहो को मिलते हैं दो स्टार।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें Entertainment News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट Hollywood News और Movie Reviews आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed