सब्सक्राइब करें

Nusrat Jahan: नुसरत जहां का यश से शादी पर जवाब, मेरे बच्चे के पास एक नॉर्मल पिता हैं, मां बनने के फैसले पर गर्व है

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Fri, 24 Dec 2021 11:29 AM IST
विज्ञापन
Bengali actress and politician Nusrat Jahan talks about embracing motherhood and calls her decision a wise one
नुसरत जहां - फोटो : Instagram
loader
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। नुसरत जहां हाल ही में मां बनी थी, लेकिन इससे पहले वे अपने पति निखिल जैन से अलग हो चुकी थी। इसलिए बच्चे के पिता को लेकर काफी कई तरह की बातें सामने आ रही थी और  कई मौकों पर नुसरत को एक्टर यश दासगुप्ता के साथ देखा गया था, इसलिए उनको ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि बाद में बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट से ये साफ हो गया था कि बच्चे के पिता यश दासगुप्ता ही हैं। अब नुसरत जहां ने चैट शो में अपने मां बनने के बारे में खुलकर बात की है और अपने फैसले को समझदार बताया है।
Trending Videos
Bengali actress and politician Nusrat Jahan talks about embracing motherhood and calls her decision a wise one
नुसरत जहां - फोटो : Instagram
नुसरत जहां ने अपने चैट शो, 'इश्क विद नुसरत' में मातृत्व को अपनाने पर खुलकर बात की। इस चैट शो में नुसरते ने गर्भवस्था के दौरान शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव से लेकर अपने बेटे ईशान के पिता के बारे में भी बात की। नुसरत ने चैट शो में बोलते हुए कहा, मैं एक अकेली मां नहीं हूं, मेरे बेटे ईशान के पास एक सामान्य पिता और मां हैं। इसी के साथ नुसरत ने आगे कहा कि मैंने कोई गलती नहीं की। उन्होंने अपने मां बनने के फैसले को सही और समझदारी भरा बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bengali actress and politician Nusrat Jahan talks about embracing motherhood and calls her decision a wise one
नुसरत जहां - फोटो : सोशल मीडिया
नुसरत जहां ने सोशल मीडिया यूजर के सवाल का जवाब देते हुए अपने गर्भावस्था के समय के बारे में बात करते हुए कहा,"मैंने कोई गलती नहीं की है। यह मेरी जिंदगी है और मैंने निर्णय लिया है। लोगों को यह साहसिक लग सकता है लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही समझदारी भरा फैसला था। नुसरत ने आगे कहा, मैंने कभी इस बारे में बात नहीं की है ताकि मैं अपना विवेक बरकरार रख सकूं,कई लोगों ने बहुत सी बातें कही हैं। इसलिए आज मैं इस बारे में बोल रही हूं। हां, मैं बहुत बोल्ड रही हूं और मुझे अपने मां बनने के फैसले पर बहुत गर्व है।
Bengali actress and politician Nusrat Jahan talks about embracing motherhood and calls her decision a wise one
नुसरत जहां - फोटो : सोशल मीडिया
नुसरत ने अपनी प्रेगनेंसी के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, कि जब वे मां बनने वाली थी तो शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव की वजह से वह बनी की वजह के रोने लगती थी और हंसती भी थी। उन्होंने यह भी बताया कि एक बार रात को 3 बजे उन्हें केला खाने की इच्छा हुई। जिस फल को उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं खाया, लेकिन गर्भावस्था के दौरान उसी फल को खाने का मन किया।  नुसरत ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान मेरे पैर सूज गए था, शरीर में कई अन्य बदलाव भी हुए थे। लेकिन अब मैं धीरे-धीरे फिर से सामान्य हो रही हूं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed