सब्सक्राइब करें

Deepesh Bhan: लाखों के कर्ज में डूबे थे दीपेश भान, सौम्या टंडन ने कहा- उनकी पत्नी का जो हाल मैंने देखा वो...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Mon, 25 Jul 2022 12:51 PM IST
विज्ञापन
Bhabi ji ghar par hai fame deepesh bhan saumya tandon said try and be there for your wife and son
सौम्या टंडन, दीपेश भान - फोटो : सोशल मीडिया

'भाबी जी घर पर हैं' फेम अभिनेता दीपेश भान के निधन की खबर ने टीवी जगत के सितारों से लेकर फैंस तक को हैरान कर दिया है। दीपेश भान इस सीरियल में मलखान का किरदार निभाते थे, जिसे लोगों द्वारा हमेशा पसंद किया गया। उनके जाने से परिवार के साथ-साथ को-स्टार्स तक सदमे में हैं। सोशल मीडिया के जरिए दीपेश को लोग याद कर भावुक हो रहे हैं। अभिनेत्री सौम्या टंडन दीपेश के निधन के कुछ समय बाद ही उनके घर पहुंच गई थीं। उस बारे में सौम्या ने बताया कि दीपेश भान की पत्नी और घरवालों का मैंने जो हाल देखा वो शब्दों में बता नहीं सकती हूं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। 

loader
Trending Videos
Bhabi ji ghar par hai fame deepesh bhan saumya tandon said try and be there for your wife and son
सौम्या टंडन - फोटो : सोशल मीडिया

अभिनेत्री ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि वह कुछ समझने की हालत में नहीं हैं। दीपेश की पत्नी और बेटे की जिंदगी अब टूट कर बिखर गई है। इस बयान के अलावा, सौम्या टंडन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो 'भाबी जी घर पर हैं' के सेट का है। इस वीडियो में सौम्या, दीपेश और वैभव माधुर नजर आ रहे हैं और तीनों डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में तीनों मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ सौम्या ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने अभिनेता के लिए भावुक कर देने वाली बात लिखी है।     

विज्ञापन
विज्ञापन
Bhabi ji ghar par hai fame deepesh bhan saumya tandon said try and be there for your wife and son
सौम्या टंडन - फोटो : सोशल मीडिया

सौम्या ने कैप्शन में लिखा, इस प्यारे वीडियो को शेयर करने के लिए शुक्रिया। इसे बनाते समय हम लोगों ने खूब मस्ती की थी। वीडियो को बनाते वक्त मैं दीपेश के साथ कई बार हंसी थी। जिंदगी बहुत ही अप्रत्याशित है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास दीपेश की खूबसूरत यादें हैं। मैं सब लोगों से ये कहना चाहती हूं कि हमेशा दूसरे लोगों के साथ अच्छा स्वभाव करें। क्योंकि जिंदगी बहुत छोटी है। सिर्फ पल ही पीछे रह जाते हैं इसलिए, दूसरे लोगों के लिए अच्छे पल बनाएं। आप नहीं जानते हैं कि दुनिया में कौन कितने समय लिए हैं।'
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_)

Bhabi ji ghar par hai fame deepesh bhan saumya tandon said try and be there for your wife and son
दीपेश भान,आसिफ शेख - फोटो : सोशल मीडिया

इस कैप्शन के आखिर में अभिनेत्री ने यह भी बताया कि वह दीपेश की पत्नी और बेटे के साथ हमेशा खड़ी रहेंगी। बता दें कि दीपेश भान ने साल 2019 में शादी रचाई थी और उनका एक बेटा भी है। दिवंगत अभिनेता की पत्नी इस इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती। दीपेश ने कुछ समय पहले ही मुंबई में एक घर खरीदा था, जिसके लिए उन्होंने होम लोन किया था और अब दीपेश की पत्नी के सामने लाखों का होम लोन चुनौती बना हुआ है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed