Hindi News
›
Photo Gallery
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Bhojpuri actress Monalisa revealed about people bodyshaming her says they used to make fun of my dressing sense and english
{"_id":"6166a0c78ebc3e56e64830c8","slug":"bhojpuri-actress-monalisa-revealed-about-people-bodyshaming-her-says-they-used-to-make-fun-of-my-dressing-sense-and-english","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"भोजपुरी: बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं मोनालिसा, बोलीं- मेरी अंग्रेजी और ड्रेसिंग सेंस का भी उड़ाते थे मजाक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
भोजपुरी: बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं मोनालिसा, बोलीं- मेरी अंग्रेजी और ड्रेसिंग सेंस का भी उड़ाते थे मजाक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विजयाश्री गौर
Updated Wed, 13 Oct 2021 02:50 PM IST
भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपने दमदार अभिनय से तो लोगों का दिल जीत ही लेती हैं साथ ही अपनी खूबसूरत अदाओं से भी सबके होश उड़ा देती हैं। मोनालिसा ने बिग बॉस से टीवी इंडस्ट्री में भी कदम रखा था और आज उनकी फैन फालोइंग काफी ज्यादा है। हालांकि जहां मोनालिसा पर जान लुटाने वालों की कमी नहीं है तो वहीं बहुत से ऐसे भी लोग रहे है जिन्होंने उन्हें ट्रोल किया है।
बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं मोनालिसा
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा ने अपने जीवन से जुड़े बहुत से अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा कई बार हुआ जब उन्हें लोगों के ताने सुनने पड़े और लोगों ने उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया।
Trending Videos
2 of 5
मोनालिसा
- फोटो : सोशल मीडिया
मोनालिसा ने कहा कि, 'मैं अपनी जिंदगी में बहुत बार ट्रोलिंग का शिकार हुई हूं लेकिन अब लगता है कि ये पहले से कम हो गया है। शुरूआत में लोग मेरे बारे में बहुत ज्यादा ही निगेटिव बातें लिखते थे। मुझे शरीर को लेकर भी काफी नकारात्मक कमेंट्स सुनने को मिले। लोग मुझे बॉडी शेम करते थे। इतना ही नहीं मुझे इस बात के लिए भी ट्रोल किया जाता था कि मैं अच्छी अंग्रेजी नहीं बोल पाती हूं। मेरे ड्रेसिंग सेंस पर भी भद्दे कमेंट किए जाते थे'।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
मोनालिसा
- फोटो : Instagram
मोनालिसा ने आगे कहा कि, 'जब मैंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो मैं बहुत भोली थी लेकिन मेरे लिए वो लोग ज्यादा अहमियत रखते हैं जो मुझसे प्यार करते हैं ना कि वो लोग जो मुझे ट्रोल करते रहते हैं। शुरुआत में मुझे ट्रोलिंग से फर्क पड़ता था लेकिन धीरे धीरे मुझे समझ आया कि उन्हें नजरअंदाज करना ही सही है'।
4 of 5
मोनालिसा
- फोटो : Instagram
अभिनेत्री ने कहा कि, 'इंडस्ट्री में कदम रखते ही मैं कैसे खुद को एकदम से बदल सकती थी। ग्रूमिंग होने में भी समय लगता है, मैं एकदम से फर्राटेदार अंग्रेजी कैसे बोल सकती हूं अगर नहीं बोल सकती तो नहीं बोल सकती, उसमें गलत क्या है? मैं एक कलाकार हूं और मेरा काम लोगों का मनोरंजन करना है'।
विज्ञापन
5 of 5
मोनालिसा
- फोटो : Instagram
मोनालिसा ने कहा कि, 'भोजपुरी में मैं करीब 100 फिल्मों में काम कर चुकी हूं लेकिन कभी किसी ने मुझे नकारात्मक रोल में देखा ही नहीं था। मैं जब फिल्में करती हूं तो हर तरह की फिल्में करने की कोशिश करती हूं'। 'नजर' सीरियल में मोनालिसा को काफी पसंद किया गया। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'जब मुझे ये सीरियल मिला था तो मैं बहुत उत्साहित थी। लोग मुझे इस किरदार में पसंद करते हैं तो मुझे अच्छा लगता है'।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।