सब्सक्राइब करें

Jacky Bhagnani: रकुलप्रीत सिंह के दूल्हे जैकी भगनानी हैं करोड़ों के मालिक, जानिए कितनी है नेटवर्थ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: गरिमा शर्मा Updated Fri, 16 Feb 2024 04:47 PM IST
सार

वैसे बाॅलिवुड में करियर की बात करें, तो जैकी कुछ खास नहीं कर पाए। कई फ्लाॅप फिल्में इनके नाम जुड़ गईं, लेकिन बात पैसों की करें, तो इसके मामले में जैकी जरा भी पीछे नहीं हैं। वह करोड़ों की धन-संपत्ति के मालिक हैं। 

विज्ञापन
bollywood actor rakulpreet singh would be actor jackky bhagnani net worth
jackky bhagnani - फोटो : social media
बाॅलिवुड के एक स्टारकिड इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं। हम यहां बात कर रहे हैं जैकी भगनानी की, जो एक्ट्रेस रकुलप्रीत से शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी आगामी 22 फरवरी को गोवा में होने जा रही है। वैसे बाॅलिवुड में करियर की बात करें, तो जैकी कुछ खास नहीं कर पाए। कई फ्लाॅप फिल्में इनके नाम जुड़ गईं, लेकिन बात पैसों की करें, तो इसके मामले में जैकी जरा भी पीछे नहीं हैं। वह करोड़ों की धन-संपत्ति के मालिक हैं।  

 

 
Trending Videos

jackky bhagnani

bollywood actor rakulpreet singh would be actor jackky bhagnani net worth
jackky bhagnani - फोटो : social media
क्या है इनकी नेटवर्थ
बाॅलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों में जगह न बना पाने वाले जैकी भगनानी ने अपने पिता वाशु भगनानी का प्रोड्क्शन हाउस जाॅइन कर लिया था। वह इसमें बतौर प्रोड्यूसर काम करने लगे। फिलहाल ये इनकी आय का मुख्य स्रोत है। यहां से उन्हें करोड़ों की कमाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकी की नेटवर्थ 5 मिलियन डाॅलर है यानी करीब 35 करोड़।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

jackky bhagnani

bollywood actor rakulpreet singh would be actor jackky bhagnani net worth
jackky bhagnani - फोटो : social media
प्रति माह आय 20 लाख 
बतौर प्रोड्यूसर जैकी अपने काम में काफी मेहनत करते हैं यही वजह है कि उनकी मासिक आय करीब 20 लाख है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जैकी की प्रति माह आय 20 लाख है, तो उनकी सालाना इनकम 3 करोड़ रुपये है।’ जैकी की इस आय में कई मद शामिल हैं, जहां उनके द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्मों की कमाई इसमें शामिल है, वहीं उनकी ब्रैंड एंडोर्समेंट्स भी हैं। इसके अलावा, बाॅलीवुड में कुछेक प्रोजेक्ट्स से होने वाली कमाई, जिसमें उन्होंने एक्टिंग की हो। 

jackky bhagnani

bollywood actor rakulpreet singh would be actor jackky bhagnani net worth
jackky bhagnani - फोटो : social media
40 करोड़ की प्राॅपर्टी 
जैकी एक नहीं, कई प्राॅपर्टीज के मालिक हैं जिनमें कमर्शल प्राॅपर्टी से लेकर रिहायशी प्राॅपर्टी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये करीब 40 करोड़ की हैं। इसके अलावा, करीब 15 करोड की अन्य प्राॅपर्टीज भी़ इनके पास हैं। यही नहीं, जैकी को तेज रफ्तार कारें बहुत ही पसंद हैं। उनके पास लग्जरी कार पोर्श केयन भी है जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। लग्जरी गाड़ियों के शौकीन जैकी को कारें बदलना भी पसंद है। 
विज्ञापन

jackky bhagnani

bollywood actor rakulpreet singh would be actor jackky bhagnani net worth
jackky bhagnani - फोटो : social media
2009 में किया था बाॅलीवुड डेब्यू
38 साल के जैकी ने 2009 में फिल्म ‘कल किसने देखा’ से बाॅलीवुड में कदम रखा था। फिल्म को बाॅक्स आॅफिस पर कुछ खास रिस्पाॅन्स नहीं मिला। हालांकि, ‘फालतू’ और ‘रंगरेज’ इनकी चर्चित फिल्में रहीं। जैकी और रकुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, फिर इन्होंने शादी करने का फैसला लिया और अब फैंस को इंतजार है उस दिन का, जब इनके घर शहनाई बजेगी और ये कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो जाएगा!
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed