{"_id":"65cf43c0a271a5aada0516d4","slug":"bollywood-actor-rakulpreet-singh-would-be-actor-jackky-bhagnani-net-worth-2024-02-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jacky Bhagnani: रकुलप्रीत सिंह के दूल्हे जैकी भगनानी हैं करोड़ों के मालिक, जानिए कितनी है नेटवर्थ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Jacky Bhagnani: रकुलप्रीत सिंह के दूल्हे जैकी भगनानी हैं करोड़ों के मालिक, जानिए कितनी है नेटवर्थ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: गरिमा शर्मा
Updated Fri, 16 Feb 2024 04:47 PM IST
सार
वैसे बाॅलिवुड में करियर की बात करें, तो जैकी कुछ खास नहीं कर पाए। कई फ्लाॅप फिल्में इनके नाम जुड़ गईं, लेकिन बात पैसों की करें, तो इसके मामले में जैकी जरा भी पीछे नहीं हैं। वह करोड़ों की धन-संपत्ति के मालिक हैं।
बाॅलिवुड के एक स्टारकिड इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं। हम यहां बात कर रहे हैं जैकी भगनानी की, जो एक्ट्रेस रकुलप्रीत से शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी आगामी 22 फरवरी को गोवा में होने जा रही है। वैसे बाॅलिवुड में करियर की बात करें, तो जैकी कुछ खास नहीं कर पाए। कई फ्लाॅप फिल्में इनके नाम जुड़ गईं, लेकिन बात पैसों की करें, तो इसके मामले में जैकी जरा भी पीछे नहीं हैं। वह करोड़ों की धन-संपत्ति के मालिक हैं।
Trending Videos
jackky bhagnani
2 of 5
jackky bhagnani
- फोटो : social media
क्या है इनकी नेटवर्थ
बाॅलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जरिए फैंस के दिलों में जगह न बना पाने वाले जैकी भगनानी ने अपने पिता वाशु भगनानी का प्रोड्क्शन हाउस जाॅइन कर लिया था। वह इसमें बतौर प्रोड्यूसर काम करने लगे। फिलहाल ये इनकी आय का मुख्य स्रोत है। यहां से उन्हें करोड़ों की कमाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकी की नेटवर्थ 5 मिलियन डाॅलर है यानी करीब 35 करोड़।
विज्ञापन
विज्ञापन
jackky bhagnani
3 of 5
jackky bhagnani
- फोटो : social media
प्रति माह आय 20 लाख
बतौर प्रोड्यूसर जैकी अपने काम में काफी मेहनत करते हैं यही वजह है कि उनकी मासिक आय करीब 20 लाख है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जैकी की प्रति माह आय 20 लाख है, तो उनकी सालाना इनकम 3 करोड़ रुपये है।’ जैकी की इस आय में कई मद शामिल हैं, जहां उनके द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्मों की कमाई इसमें शामिल है, वहीं उनकी ब्रैंड एंडोर्समेंट्स भी हैं। इसके अलावा, बाॅलीवुड में कुछेक प्रोजेक्ट्स से होने वाली कमाई, जिसमें उन्होंने एक्टिंग की हो।
jackky bhagnani
4 of 5
jackky bhagnani
- फोटो : social media
40 करोड़ की प्राॅपर्टी
जैकी एक नहीं, कई प्राॅपर्टीज के मालिक हैं जिनमें कमर्शल प्राॅपर्टी से लेकर रिहायशी प्राॅपर्टी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये करीब 40 करोड़ की हैं। इसके अलावा, करीब 15 करोड की अन्य प्राॅपर्टीज भी़ इनके पास हैं। यही नहीं, जैकी को तेज रफ्तार कारें बहुत ही पसंद हैं। उनके पास लग्जरी कार पोर्श केयन भी है जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। लग्जरी गाड़ियों के शौकीन जैकी को कारें बदलना भी पसंद है।
विज्ञापन
jackky bhagnani
5 of 5
jackky bhagnani
- फोटो : social media
2009 में किया था बाॅलीवुड डेब्यू
38 साल के जैकी ने 2009 में फिल्म ‘कल किसने देखा’ से बाॅलीवुड में कदम रखा था। फिल्म को बाॅक्स आॅफिस पर कुछ खास रिस्पाॅन्स नहीं मिला। हालांकि, ‘फालतू’ और ‘रंगरेज’ इनकी चर्चित फिल्में रहीं। जैकी और रकुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, फिर इन्होंने शादी करने का फैसला लिया और अब फैंस को इंतजार है उस दिन का, जब इनके घर शहनाई बजेगी और ये कपल हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो जाएगा!
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।