बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलियां चलने की खबर सामने आई है। आज रविवार सुबह 5 बजे 2 हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। हमलावरों ने बांद्रा में सलमान के घर के बाहर हवा में कई राउंड फायरिंग की और घटनास्थल से भाग गया। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान की पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सलमान की सुरक्षा और बढ़ा सकती है। सलमान से पहले भी कई सितारे हैं, जिन्हें हमले के डर से सुरक्षा मिल चुकी है। तो आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में...
Bollywood Celebs: डर के साए में जी रहे सलमान खान समेत ये सितारे, हमले के डर से मिल चुकी खास सुरक्षा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Sun, 14 Apr 2024 09:10 AM IST
सार
सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलने की खबर सामने आई है। ऐसे में अब पुलिस उनकी सुरक्षा और बढ़ा सकती है। सलमान से पहले भी कई सितारे हैं, जिन्हें हमले के डर से सुरक्षा मिल चुकी है। तो आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में...
विज्ञापन