हर अभिनय प्रेमी का सपना होता है कि उन्हें वो मंच मिले, जहां से वह अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना सके। ऐसे में अपने करियर ऐसे में करियर को सफल बनाने के लिए कुछ सेलेब्स कठिन से कठिन रोल करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। भूमिका कोई भी हो ये कलाकार उसे बेहतर बनाने के लिए अपनी पूरी जान फूंक देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने प्रॉस्टिट्यूट का किरदार निभा कर खूब लोकप्रियता बटोरी थी।
Bollywood: एस्कॉर्ट का किरदार निभाकर इन हसीनाओं ने जीता दर्शकों का दिल, बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रहीं फिल्में
आलिया भट्ट
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी खूबसूरती के अलावा अपने अभिनय को लेकर भी काफी जानी जाती हैं। इस समय अभिनेत्री इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर एक से एक हिट फिल्में देने वाली आलिया ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में प्रॉस्टिट्यूट का रोल निभाया था। दर्शकों ने फिल्म में आलिया के अभिनय की खूब सराहना की थी।
विद्या बालन
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘नीयत’ को लेकर खूब चर्चा में चल रही हैं। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। हालांकि, फिल्म धीमी कमाई के साथ आगे बढ़ रही है। विद्या अपनी फिल्मों के हर किरदार में काफी फबती हैं। आपको बता दें कि साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'बेगम जान' में अभिनेत्री ने प्रॉस्टिट्यूट की गजब अदाकारी दिखाई थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी हिट हुई थी।
करीना कपूर
अभिनेत्री करीना कपूर अभी भले फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह एक दमदार कमबैक के साथ दोबारा इंडस्ट्री में आने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस से कनेक्ट रहती हैं। आपको बता दें कि अपने दमदार अभिनय के लिए तारीफें बटोरने वाली करीना ने भी फिल्म 'चमेली' में वेश्या की भूमिका अदा की थी। करीना को इस रोल में देखकर उनके फैंस भी काफी हैरान हो गए थे और अभिनेत्री की जमकर तारीफ भी की थी।
कंगना रणौत
हिंदी सिनेमा में अपनी सफलता का परचम बुलंद करने वाली कंगना रणौत को बॉलीवुड की क्वीन से भी संबोधित किया जाता है। अभिनेत्री अपनी फिल्मों के अलावा अपने बयान को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। इन दिनों अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। आपको बता दें कि कंगना ने फिल्म 'रज्जो' में सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म उनकी हिट फिल्मों का लिस्ट में शुमार है।