{"_id":"6817451532e47180740c6178","slug":"bollywood-actresses-puchase-luxury-car-shehnaaz-gill-madhuri-dixit-nushrat-bharucha-kubra-sait-urvashi-rautela-2025-05-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Actress Purchase Luxury Car: 2025 में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने खरीदी शानदार कारें, जानिए कीमत और डिटेल्स","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Actress Purchase Luxury Car: 2025 में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने खरीदी शानदार कारें, जानिए कीमत और डिटेल्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Sun, 04 May 2025 04:24 PM IST
सार
Bollywood Actresses Puchase Luxury Cars: 2025 में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी लग्जरी लाइफ को और भी ज्यादा लग्जरी बनाया, नई महंगी कार खरीदकर। इन सितारों ने नई लग्जरी कारें खरीदकर सुर्खियां को बटोरी और साथ ही फैंस की प्रशंसा भी मिली। आइए, जानते हैं कि शहनाज गिल, नुसरत भरुचा, कुब्रा सैत, माधुरी दीक्षित और उर्वशी रौतेला ने कौन सी कारें खरीदीं और उनकी भारत में क्या कीमत है।
विज्ञापन
इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने खरीदीं शानदार कारें
- फोटो : इंस्टाग्राम
ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी यूनीक स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। शहनाज गिल और उर्वशी रौतेला ने अपनी कारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का दिल जीता, जबकि नुसरत, कुब्रा और माधुरी की कारों को सोशल मीडिया पर देखा गया। इन सितारों की कार की पसंद बताती है कि वे कैसे जीते हैं लग्जरी और शानदार लाइफ।
Trending Videos
शहनाज गिल ने खरीदी मर्सिडीज GLS
- फोटो : इंस्टाग्राम@shehnaazgill
शहनाज गिल
शहनाज गिल, जिन्हें बिग बॉस 13 से खूब लोकप्रियता मिली। शहनाज ने अक्षय तृतीया के मौके पर मर्सिडीज-बेंज जीएलएस कार खरीदी। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर कार के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने इसे "मेरी मेहनत के चार पहिए" कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस की कीमत लगभग 1.32 करोड़ रुपये से 2.96 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक है, जो मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करती है।
शहनाज गिल, जिन्हें बिग बॉस 13 से खूब लोकप्रियता मिली। शहनाज ने अक्षय तृतीया के मौके पर मर्सिडीज-बेंज जीएलएस कार खरीदी। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर कार के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने इसे "मेरी मेहनत के चार पहिए" कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में मर्सिडीज-बेंज जीएलएस की कीमत लगभग 1.32 करोड़ रुपये से 2.96 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक है, जो मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नुसरत भरुचा
- फोटो : इंस्टाग्राम
नुसरत भरुचा
नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी 2' हाल ही में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पांस मिला। लेकिन अपनी सफलता को कैसे सेलिब्रेट करना चाहिए, यह कोई नुसरत से सीखे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नुसरत भरूचा ने एक रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी खरीदी है। रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.45 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल की कीमत 2.95 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें: Robinhood OTT Release: रॉबिनहुड की ओटीटी रिलीज हुई तय, जानिए कहां-कब देख सकेंगे नितिन-श्रीलीला की फिल्म
नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी 2' हाल ही में रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पांस मिला। लेकिन अपनी सफलता को कैसे सेलिब्रेट करना चाहिए, यह कोई नुसरत से सीखे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नुसरत भरूचा ने एक रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी खरीदी है। रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.45 करोड़ रुपये है। टॉप मॉडल की कीमत 2.95 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
यह भी पढ़ें: Robinhood OTT Release: रॉबिनहुड की ओटीटी रिलीज हुई तय, जानिए कहां-कब देख सकेंगे नितिन-श्रीलीला की फिल्म
कुब्रा सैत
- फोटो : इंस्टाग्राम-@kubbrasait
कुब्रा सैत
वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' और 'फाउंडेशन' से प्रसिद्ध हुईं कुब्रा सैत ने भी इस साल एक नई कार अपने गैराज में शामिल की। उन्होंने महिंद्रा एक्सईवी 9ई खरीदी है, जो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कथित तौर पर महिंद्रा एक्सईवी 9ई की भारत में कीमत लगभग 21.90 लाख से शुरू होकर 30.50 लाख तक जाती है, जो वेरिएंट के अनुसार होती है।
यह भी पढ़ें: Vishwambhara: तृषा के जन्मदिन पर फैंस को मिला सरप्राइज, विश्वम्भरा के निर्माताओं ने रोल के नाम से उठाया पर्दा
वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' और 'फाउंडेशन' से प्रसिद्ध हुईं कुब्रा सैत ने भी इस साल एक नई कार अपने गैराज में शामिल की। उन्होंने महिंद्रा एक्सईवी 9ई खरीदी है, जो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है। कथित तौर पर महिंद्रा एक्सईवी 9ई की भारत में कीमत लगभग 21.90 लाख से शुरू होकर 30.50 लाख तक जाती है, जो वेरिएंट के अनुसार होती है।
यह भी पढ़ें: Vishwambhara: तृषा के जन्मदिन पर फैंस को मिला सरप्राइज, विश्वम्भरा के निर्माताओं ने रोल के नाम से उठाया पर्दा
विज्ञापन
माधुरी दीक्षित
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने भी 2025 में एक नई कार खरीदकर अपने प्रशंसकों को उत्साहित किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माधुरी दीक्षित ने फेरारी 296 जीटीएस सुपरकार खरीदी है। फेरारी 296 जीटीएस (Ferrari 296 GTS) की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 6.24 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: Gigi Hadid: गिगी हदीद ने ब्रैडली कूपर के साथ रिश्ते पर लगाई मुहर, शेयर की लिप-लॉक करते हुए तस्वीर
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने भी 2025 में एक नई कार खरीदकर अपने प्रशंसकों को उत्साहित किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माधुरी दीक्षित ने फेरारी 296 जीटीएस सुपरकार खरीदी है। फेरारी 296 जीटीएस (Ferrari 296 GTS) की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 6.24 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: Gigi Hadid: गिगी हदीद ने ब्रैडली कूपर के साथ रिश्ते पर लगाई मुहर, शेयर की लिप-लॉक करते हुए तस्वीर