Celebs: अर्श से फर्श पर पहुंचे ये बॉलीवुड के दिग्गज सितारे, आखिरी दिनों में पाई-पाई के मोहताज हुए ये सितारे
भगवान दादा ने मूक फिल्म क्रिमिनल से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। जिंदगी के आखिरी वक्त में भगवान दादा बिल्कुल अकेले हो गए थे। कभी अपनी अमीरी के लिए मशहूर निर्देशक उन दिनों बेहद गरीबी में जी रहे थे। 4 फरवरी साल 2002 को हार्ट अटैक के चलते उनका का निधन हो गया।
परवीन बाबी
खूबसूरत अदाकारा परवीन बाबी एक दौर में बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस रहीं। जिंदगी के आखिरी दिनों में वह साइकोलॉजिकल बीमारी से जूझ रही थीं। बीमारी के चलते वह अकेले ही रहती थीं। साल 2005 में परवीन बाबी को उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। जांच के दौरान यह पाया गया की मौत से पहले परवीन के अकाउंट में एक भी रुपये नहीं थे।
भारत भूषण
एक्टर भारत भूषण ने अपने करियर में कालिदास, तानसेन, कबीर और मिर्जा गालिब जैसे कलाकारों के किरदारों को पर्दे पर निभाया, लेकिन बाद में भारत को जुए की लत लग गई और जिंदगी के आखिरी वक्त तक भारत हालात ऐसी हो गई कि घर चलाने के लिए उन्हें छोटे-मोटे रोल भी करने पड़े।
मीना कुमारी
एक्ट्रेस मीना कुमारी लाखों दिलों की धड़कन थीं। दूर से मीना कुमारी की जिंदगी जितनी खूबसूरत लगती थी, पास से वह उतनी ही तबाह थी। मीना कुमारी को शराब की लत थी। इन लत ने उनका जीवन और रिश्ता दोनों ही बर्बाद कर दिया। माना जाता है कि कमाल अमरोही के साथ उनका रिश्ता खराब होने की वजह शराब ही थी। जिंदगी के आखिरी वक्त में मीना कुमारी के पास अपने इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे थे, जिस दौरान उनकी मौत भी हो गई।