{"_id":"5c333835bdec2256986d2f0c","slug":"bollywood-hit-films-of-the-world","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"10 साल में देश के इन हिस्सों में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई, आंकड़े देते हैं गवाही","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
10 साल में देश के इन हिस्सों में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई, आंकड़े देते हैं गवाही
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्रद्धा चतुर्वेदी
Updated Mon, 07 Jan 2019 04:59 PM IST
विज्ञापन
bollywood low budget films 2018
- फोटो : amar ujala
हिंदी सिनेमा ने साल 2018 में पिछले 10 साल का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इस साल हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों ने कुल 3411 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, जो साल 2017 के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है। साल 2014 के बाद किसी भी साल दर साल हुई ये सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी है। बॉक्स ऑफिस के साल भर के जुटाए गए आंकड़े ये भी साबित करते हैं कि फिल्म वितरण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मुंबई टेरिटरी (महाराष्ट्र और गुजरात) पर अब खालिस हिंदी पट्टी के वितरण क्षेत्र दिल्ली-यूपी और ईस्ट पंजाब मिलकर भारी पड़ रहे हैं।
Trending Videos
simmba and zero
- फोटो : twitter
साल 2018 में जिन 10 फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की, उनमें से संजू और पद्मावत को ही हर जगह एक जैसा प्यार मिला। सिम्बा मुंबई वितरण क्षेत्र में धमाल मचाने में तो कामयाब रही है, लेकिन दिल्ली यूपी और ईस्ट पंजाब में उसे उतना अच्छा रेस्पॉन्स बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिला। आंकड़ों की बात करें तो रणबीर कपूर, विकी कौशल की संजू ने मुंबई टेरिटरी में 99.5 करोड़ रुपये कमाए तो दिल्ली यूपी और ईस्ट पंजाब में इसकी कमाई रही 102.65 करोड़ रुपये।
विज्ञापन
विज्ञापन
padmavat
- फोटो : अमर उजाला
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की पद्मावत ने मुंबई वितरण क्षेत्र में 82 करोड़ रुपये और दिल्ली यूपी व ईस्ट पंजाब में 100 करोड़ रुपये कमाए। रणवीर सिंह की ही फिल्म सिम्बा पहले हफ्ते में मुंबई वितरण क्षेत्र में 54.83 करोड़ की कमाई करके तीसरे नंबर पर पहुंच गई, जबकि दिल्ली यूपी और ईस्ट पंजाब वितरण क्षेत्र में वह अभी सातवें नंबर पर है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 मुंबई में 54 करोड़ की कमाई करके चौथे नंबर पर और दिल्ली यूपी व ईस्ट पंजाब में 60 करोड़ रुपये की कमाई करके तीसरे नंबर पर रही।
badhai ho
दिल्ली यूपी और ईस्ट पंजाब के दर्शकों ने आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई को भरपूर प्यार दिया और ये फिल्म इन वितरण क्षेत्रों में 55.75 करोड़ की कमाई करके चौथे नंबर पर रही, वहीं मुंबई वितरण क्षेत्र में ये फिल्म सिर्फ 37 करोड़ रुपये की कमा सकी और नौवें स्थान पर रही। साल 2018 में सलमान खान की लोकप्रियता भी मुंबई से ज्यादा दिल्ली यूपी और ईस्ट पंजाब में रही। उनकी फिल्म रेस 3 ने जहां मुंबई वितरण क्षेत्र में 46.5 करोड़ की कमाई की और छठा स्थान पाया तो दिल्ली यूपी व ईस्ट पंजाब के थिएटर्स ने उन्हें 53.65 करोड़ रुपये कमाकर इन इलाकों में पांचवी पायदान पर पहुंचा दिया।
विज्ञापन
stree
टाइगर श्रॉफ की बागी 2, विकी कौशल और आलिया भट्ट की राजी, राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2018 की टॉप 10 फिल्मों में शामिल हैं। इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात रही अक्षय कुमार की 2.0 को छोड़ किसी दूसरी फिल्म को स्थान न मिलना, वहीं जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते भी न मुंबई की टॉप 10 कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है और न ही दिल्ली यूपी और ईस्ट पंजाब की।