सब्सक्राइब करें

Bollywood: फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी करोड़ों की कमाई करते हैं ये बॉलीवुड सितारे, जानिए रेस में कौन आगे

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी Updated Tue, 17 Jan 2023 02:17 PM IST
विज्ञापन
Bollywood stars income from advertisement Amitabh Bachchan Shahrukh Hrithik Akshay Kumar Aishwarya Aamir Khan
बॉलीवुड अभिनेता - फोटो : अमर उजाला

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे संपत्ति के मामले में बेहद ही अमीर हैं। यह बॉलीवुड सुपरस्टार करोड़ों में खेलते हैं। इसके साथ ही वह बेहद ही लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं। यह बॉलीवुड सुपरस्टार्स अपनी एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये की मोटी फीस लेते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी कमाई का सोर्स केवल फिल्में ही नहीं बल्कि विज्ञापन भी है। यह सितारे विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी खासी रकम कमाते हैं। वैसे तो बॉलीवुड सितारे कई तरीकों से पैसे कमाते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों के अलावा दूसरे नंबर पर विज्ञापनों के जरिए मोटी कमाई होती है। कई बार तो वह कलाकार अपनी फिल्मों से ज्यादा विज्ञापन से कमाई करते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये बॉलीवुड स्टार्स विज्ञापनों के जरिए कितनी कमाई करते हैं।

Trending Videos
Bollywood stars income from advertisement Amitabh Bachchan Shahrukh Hrithik Akshay Kumar Aishwarya Aamir Khan
अमिताभ बच्चन - फोटो : अमर उजाला

अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आता है। अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों के साथ-साथ कई तरीकों से मोटी कमाई करते हैं। फिल्मों के अलावा बिग बी टीवी शोज के जरिए भी कमाई करते हैं। इन सबके साथ ही अमिताभ बच्चन विज्ञापनों के जरिए भी करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन एक विज्ञापन के लिए तीन से चार करोड़ रुपये की मोटी फीस वसूलते हैं। अमिताभ प्राइवेट कंपनियों के विज्ञापन के साथ-साथ सरकारी विज्ञापन भी करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Bollywood stars income from advertisement Amitabh Bachchan Shahrukh Hrithik Akshay Kumar Aishwarya Aamir Khan
आमिर खान - फोटो : सोशल मीडिया

आमिर खान
इस लिस्ट में अपना नाम बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान का आता है। आमिर खान करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आमिर खान फिल्मों के अलावा विज्ञापन, प्रोड्यूसर और स्टेज परफॉर्मेंसेस के जरिए कमा लेते हैं। आमिर खान अब तक कई विज्ञापनों में काम कर चुके हैं। विज्ञापन के जरिए भी आमिर खान करोड़ों की कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए दो से सात करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लेते हैं। कई विज्ञापनों के लिए तो आमिर ने 10 से 11 करोड़ तक की मोटी रकम भी ली है।

Bollywood stars income from advertisement Amitabh Bachchan Shahrukh Hrithik Akshay Kumar Aishwarya Aamir Khan
ऐश्वर्या राय बच्चन की नेट वर्थ - फोटो : instagram

ऐश्वर्या राय बच्चन
पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक ऐश्वर्या राय का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। ऐश्वर्या राय बच्चन भी विज्ञापनों के लिए अच्छी खासी फीस लेती हैं। ऐश्वर्या भी अब तक कई ब्रांड का विज्ञापन कर चुकी हैं, जिसके जरिए उन्होंने करोड़ों रुपये की कमाई की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय बच्चन एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए दो से छह करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से फीस लेती हैं।

विज्ञापन
Bollywood stars income from advertisement Amitabh Bachchan Shahrukh Hrithik Akshay Kumar Aishwarya Aamir Khan
शाहरुख खान - फोटो : सोशल मीडिया

शाहरुख खान
इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। बॉलीवुड के किंग खान भी फिल्मों के साथ साथ विज्ञापनों के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। शाहरुख आज इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकारों में से एक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए एक दिन के चार से 10 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। शाहरुख खान कई मल्टीनेशनल कंपनियों के ब्रांड का विज्ञापन कर चुके हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed