Box Office Release: इस हफ्ते रिलीज हो रही 'लाल सिंह चड्ढा', 'रक्षाबंधन' समेत कुल 18 फिल्में, देखें पूरी लिस्ट



तमिल में मसाला और कॉमेडी फिल्म में टक्कर
हिंदी के अलावा तमिल में भी दो फिल्में रिलीज हो रही है। जिसमे निर्देशक एम मुथैया की 'विरुमन' है, जिसमे कार्थी, अदिति शंकर और प्रकाश राज की प्रमुख भूमिका है। निर्देशक वेंकट राघवन की फिल्म 'कदमैयाइस' में याशिका आनंद, मोटाई राजेंद्रन की प्रमुख भूमिका है। हिंदी में 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षाबंधन' जहां रक्षाबंधन के दिन यानी की 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, वहीं दोनों तमिल फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। विरुमन जहां पूरी तरह से मसाला फिल्म है, वहीं कदमैयाइस पूरी तरह से कॉमेडी फिल्म है।
Koo AppSTOP painting a rosy picture... Let’s get the facts right... The *advance bookings* of #LaalSinghChaddha and #RakshaBandhan are way BELOW EXPECTATIONS... Both dependent on [i] spot bookings / walk-in audience and [ii] word of mouth to put up strong totals on Day 1 [Thu]. - Taran Adarsh (@taran_adarsh) 10 Aug 2022


तेलुगू फिल्मों का चौका
तेलुगू में इस हफ्ते चार फिल्में रिलीज हो रही है। जिसमे से तेलुगू फिल्म 'यशोदा' मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक के हरी शंकर,हरेश नारायण तथा निर्माता सिवालेंका कृष्णा प्रसाद है। इस फिल्म में सामंथा रूठ प्रभु, वारालक्ष्मी सरथ कुमार, उन्नी मुकुंदन, और मुरली शर्मा की मुख्य भूमिका है। निर्देशक चंदू मोंडेटी की फिल्म 'कार्थिकेयन 2' भी तेलुगु के अलावा मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज हो रही है। टी जी विश्वा द्वारा निर्मित इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, आदित्य मोहन और अनुपम खेर की प्रमुख भूमिका है। ये दोनों फिल्में 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। सिवा राजशेखर निर्देशित फिल्म 'मचेरला नियोजकावर्गम' में नितिन कैथराइन ट्रेसा, कृति शेट्टी लीड रोल में है। फिल्म का निर्माण एन सुधाकर रेड्डी और निकिता रेड्डी ने किया है । फिल्म 'स्वाथिमुथ्य' भी रिलीज हो रही है। लक्ष्मण के कृष्णा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता सूर्यदेवरा नागा वामसी है। इस फिल्म में बेल्लमकोंडा गणेश और वर्ष बोलमन्ना लीड में है।

किच्चा सुदीप की भी फिल्म
इस हफ्ते कन्नड़ में तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमे निर्देशक योगराज भात की 'गालीपता 2' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। रमेश रेड्डी के निर्माण में बनी फिल्म इस फिल्म में गणेश और अनंत नाग की मुख्य भूमिका है। किच्चा सुदीप और राधिका कुमार अभिनीत फिल्म 'रवि बोपन्ना' भी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है, इस फिल्म के निर्देशक वी रवि चंद्रम है। निर्देशक के राम नारायण की फिल्म 'अब्बारा' में प्रज्वल देवराज और राज श्री पोनप्पा लीड रोल में है और इस फिल्म के निर्माता बसवराज और मांचैया हैं।

मलयालम में दो और गुजराती में एक फिल्म
निर्देशक रतीश बाला कृष्णन की मलयालम फिल्म 'नन ठान केस कोदू' में गायत्री शंकर और कुंचाको बोबन लीड भूमिका में है। इस फिल्म के निर्माता संतोष टी क्रुविला है। खालिद रोहमान के निर्देशन में बनी फिल्म 'थल्लूमाला' में टोविनो थॉमस और कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में हैं, इस फिल्म के निर्माता आशिक उस्मान है।रक्षा बंधन के अवसर पर इस वीक सिर्फ एक ही गुजराती फिल्म कोन पार्का कोन पोतना रिलीज हो रही है,जिसके निर्देशक हरसुख पटेल है।