'लाल सिंह चड्ढा' ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। रिलीज के 55 दिन बाद भी फिल्म के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने आधी रात को चोरी-छिपे फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया। जिसकी वजह से लोग मेकर्स के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की आलोचना आज से नहीं, बल्कि दो साल पहले से हो रही है। अब सवाल यह उठता है कि 2020 में ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर 'हैशटैग बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' वाले ट्वीट्स का सैलाब आ गया था। आइए जानते हैं...
Laal Singh Chaddha: साल 2022 में आमिर की इस हरकत की वजह से शुरू हुआ था #बायकॉट, आज भी जारी है प्रदर्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Thu, 06 Oct 2022 03:50 PM IST
सार
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को बायकॉट करने की मांग आज से नहीं उठ रही है। बल्कि नेटिजन्स द्वारा दो साल पहले भी 'लाल सिंह चड्ढा' का बहिष्कार करने का आह्वान किया जा चुका है।
विज्ञापन

