सब्सक्राइब करें

दुनिया भर में हंगामा मचाने के बाद ओटीटी पर बिकी चैतन्य तम्हाणे की फिल्म, शास्त्रीय गायक की रोचक गाथा

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Wed, 27 Jan 2021 07:33 PM IST
विज्ञापन
Chaitanya Tamhane Film The Disciple Release Date on Netflix finalised
चैतन्य ताम्हणे, द डिसाइपल - फोटो : सोशल मीडिया

चारों दिशाओं में सराहना पा चुकी चैतन्य तम्हाणे की फिल्म 'द डिसाइपल (The Disciple)' की रिलीज पक्की हो गई है। फिल्म किसी सिनेमाघर तक तो नहीं पहुंच सकी है लेकिन इसे एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने जरूर गोद ले लिया है। इस फिल्म के निर्माता हैं विजय गोम्बर, जिनके लीड रोल वाली फिल्म ‘इज लव एनफ सर?’ इन दिनों डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में धूम मचा रही है।

Trending Videos
Chaitanya Tamhane Film The Disciple Release Date on Netflix finalised
द डिसाइपल - फोटो : सोशल मीडिया

'द डिसाइपल' कहानी है शरद नेरुलकर नाम के एक व्यक्ति की जो अपने पूरे जीवन को एक भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक बनने के लिए समर्पित कर देता है। यह परंपरा काफी समय से चली आ रही थी जिसमें शरद अपने गुरु और उनके पिता की परंपराओं और अनुशासन का पालन करता रहता है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है, शरद के जेहन में को थोड़ी हैरानी के साथ सवाल उठने लगते हैं कि वह जिस काम को करने की कोशिश कर रहा है, क्या उसके लिए वह करना संभव भी है या नहीं?

विज्ञापन
विज्ञापन
Chaitanya Tamhane Film The Disciple Release Date on Netflix finalised
the disciple - फोटो : social media

अब तक चैतन्य तम्हाणे की फिल्म 'द डिसाइपल' की कहानी ने बहुत से दिलों को छुआ है। यह फिल्म फेडरेशन इंटरनेशनल डे ला प्रैसे सिनेमैटोग्राफिक में क्रिटिक्स पुरस्कार जीत चुकी है। वहीं, 77वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार मिला। पिछले साल जब इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया तो यह फिल्म एम्प्लीफाई वॉइसेज अवार्ड से सम्मानित हुई। और, हाल ही में इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में फिल्म इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवार्ड्स के लिए नामित किया गया है।

Chaitanya Tamhane Film The Disciple Release Date on Netflix finalised
चैतन्य ताम्हाणे - फोटो : social media

फिल्म 'द डिसाइपल' के निर्देशक चैतन्य तम्हाणे को इस बात की खुशी है कि ओटीटी नेटफ्लिक्स के जरिए अब उनकी ये फिल्म विश्व भर में देखी जा सकेगी। अपनी खुशी जाहिर करते हुए चैतन्य कहते हैं, 'इस फिल्म की कहानी मेरी उत्कृष्टता और निर्देशन में खुद की खोज से आई है। यह कहानी दिखाती है कि हम कभी कभी सभी नियमों का पालन करते हैं, सभी की बात मानते हैं लेकिन फिर भी कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। इस फिल्म के साथ मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे अल्फांसो क्वेरॉन जैसे रचनात्मक जादूगर के साथ काम करने का मौका मिला।'

विज्ञापन
Chaitanya Tamhane Film The Disciple Release Date on Netflix finalised
द डिसाइपल - फोटो : social media

अपनी बात जारी रखते हुए चैतन्य कहते हैं कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। चैतन्य ने कहा, 'सच में मैं अपने आप को बहुत किस्मत वाला मानता हूं कि मेरी फिल्म पूरी दुनिया देखेगी। मेरा किया काम लोगों के सामने पहुंचेगा। एक फिल्म बनाने में बहुत शोध करना पड़ता है और एक फिल्मकार के रूप में मैंने इसमें सत्यता लाने की पूरी कोशिश की है। मुझे खुशी है कि मेरी फिल्म 'द डिसाइपल' को ठीक से बनाने में मैं कामयाब रहा।'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed