हिंदी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छावा' इन दिनों सुर्खियों में है। इस फिल्म को लेकर फैंस में बड़ा उत्साह है। एडवांस बुकिंग में भी इस फिल्म ने विक्की की पिछली सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। शुरुआत में यह फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 'पुष्पा 2' के चलते इसे 14 फरवरी, 2025 तक के लिए टाल दिया गया।
Chhaava Early Movie Review: कितने भरोसेमंद हैं 'छावा' के रिव्यू? किसी ने की तारीफ तो कोई बोला औसत से नीचे
Chhaava Early Movie Reviews: फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में कल यानी 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। उससे पहले फिल्म के प्रारंभिक रिव्यू आ चुके हैं।
फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना फिल्म में उनकी पत्नी के रूप में दिखेंगे। पर्दे पर इस नई जोड़ी को देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म की प्रारंभिक समीक्षाएं चर्चा का विषय बन गई हैं।
Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया पर जी जान से फिदा है ये लड़की; शेयर की हैरान करने वाली फोटो
विवादास्पद फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने फिल्म को 'औसत से नीचे' करार दिया है। साथ ही, उन्होंने फिल्म में चीखने वाले दृश्यों की आलोचना की है। उन्होंने विक्की कौशल को संभाजी की भूमिका के लिए पूरी तरह से गलत कास्टिंग करार दिया। उन्होंने कहा कि वह इस किरदार में बहुत खराब लगे हैं।
इतना ही नहीं उमैर ने फिल्म के ऐतिहासिक चित्रण पर भी सवाल उठाए। उन्होंने फिल्म को 2/5 की रेटिंग दी और दर्शकों को सलाह दी कि वे सनम तेरी कसम देखें। हालांकि, उमैर संधू को फिल्म समीक्षकों में विश्वास के लायक नहीं माना जाता। वह इस तरह की कठोर आलोचनाओं के लिए कुख्यात हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वह जिन फिल्मों की आलोचना करते हैं, उनमें से अधिकांश फ्लॉप हो जाती हैं। स्काई फोर्स, देवा और गेम चेंजर के लिए उनकी नकारात्मक रेटिंग फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन से मेल खाती है।
वहीं, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 'छावा' के बारे में एकदम उलटा रिव्यू दिया। उन्होंने विक्की कौशल की अदाकारी और रश्मिका मंदाना की उपस्थिति की तारीफ की। तरण आदर्श ने फिल्म को 4.5/5 की रेटिंग दी और इसे देखने लायक फिल्म करार दिया। उनके मुताबिक लोगों को इस फिल्म को बिल्कुल भी नहीं मिस करना चाहिए। वहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि तरण आदर्श ने फिल्म के प्रचारकों से प्रभावित होकर यह रिव्यू दिया है और उनकी तारीफ में कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर लिखा गया है।
संबंधित वीडियो