शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'जवान' को लेकर छाए हुए हैं। एक्टर की इस फिल्म के जरिए साउथ सुपरस्टार नयनतारा ने भी अपनी बॉलीवुड पारी शुरू की है। अपनी पहली ही बॉलीवुड फिल्म से नयनतारा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। वैसे, नयनतारा पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिनकी शाहरुख संग डेब्यू करके किस्मत चमकी हो। इससे पहले कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी किंग खान की फिल्मों से अपने अभिनय की यात्रा शुरू कर चुकी हैं। आइए जानते हैं
Bollywood Actress: शाहरुख संग डेब्यू कर चमकी इन हसीनाओं की किस्मत, नया नाम नयनतारा का
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के करियर की पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' थी और इसी के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी। खास बात यह है कि अपनी पहली हिंदी फिल्म में ही उन्हें शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिल गया था। फराह खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीपिका डबल रोल में नजर आई थीं। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये कमाए थे।
शिल्पा शेट्टी
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के करियर की पहली फिल्म 'बाजीगर' थी, जो 1993 में आई थी। इस फिल्म के हीरो भी शाहरुख ही थे। शिल्पा ने इसमें शाहरुख की गर्लफ्रेंड सीमा चोपड़ा का किरदार निभाया था और अपनी पहली ही फिल्म से वह दर्शकाें का दिल जीतने में सफल रही थीं। अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 32 करोड़ रुपये थे और यह 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी।
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने 1998 में फिल्म 'दिल से' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके हीरो भी शाहरुख ही थे। फिल्म में मनीषा कोइराला भी नजर आई थीं। इस फिल्म ने न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की थी, वहीं समीक्षकों ने भी इसे सराहा था। प्रीति ने फिल्म में सहायक भूमिका निभाई थी और अपनी पहली ही फिल्म में वह अपनी माैजूदगी का अहसास कराने में कामयाब रही थीं।
Ayushmann Khurrana: टाइम मैगजीन 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए फिर चुने गए आयुष्मान, तीन साल में दूसरी बार हुआ ऐसा
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने निर्माता आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसमें उनकी जोड़ी शाहरुख के साथ बनी थी। फिल्म में अनुष्का के काम को खूब सराहना मिली और फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन भी मिला। हालांकि, अनुष्का पुरस्कार पाने से चूक गई थीं। 31 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 157 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का गाना 'तुझमें रब दिखता है' भी काफी लोकप्रिय हुआ था।
Jawan: 'वो अंत है तो मैं काल हूं, वो तीर है तो मैं ढाल हूं', जवान से शाहरुख ने जारी किया नया प्रोमो