बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने साल 1983 में हेमा मालिनी से शादी की थी। हेमा मालिनी से शादी करने के लिए उन्होंने खूब पापड़ भी बेले थे। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां भी हैं ईशा देओल और अहाना देओल। दोनों बेटियां अपनी मां की तरह ही कलाप्रेमी हैं। ईशा और अहाना दोनों ही बेहतरीन डांसर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके पिता धर्मेंद्र को ये बिल्कुल पसंद नहीं था कि उनकी बेटियां मां की तरह डांस करें या एक्टिंग में करियर बनाएं...
धर्मेंद्र को पसंद नहीं था बेटियों का डांस करना, ईशा के एक्टिंग करने पर नहीं की थी छह महीने तक बात
जी हां, ये बिल्कुल सही है कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे उनकी दोनों बेटियां मां की तरह डांसर बनें या एक्टिंग के क्षेत्र में नाम कमाएं। दरअसल बचपन से ही ईशा और अहाना ने अपने माता-पिता को फिल्मों काम करते देखा है। वहीं हेमा मालिनी भी घर पर डांस की प्रैक्टिस किया करती थीं। जिसे देख ईशा और अहाना दोनों की ही रुचि डांस में होने लगी। लेकिन हेमा मालिनी भी जिद्दी थीं उन्होंने अपनी जिद नहीं छोड़ी और दोनों बेटियों को क्लासिकल डांसर बनाया।
इस बारे में हेमा मालिनी ने 'द कपिल शर्मा शो' में खुलासा किया था। हेमा मालिनी ने बताया था कि, 'मैं डांसर हूं और घर में प्रैक्टिस चलती रहती थी तो वो देखती रहती थीं। धरम जी को ये पंसद नहीं था। उनका कहना था फिल्मों में नहीं आना चाहिए। डांस नहीं सिखाना चाहिए। ऐसा उनका ख्याल था।' ईशा ने मां की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'वो रोज बोलते थे ऐसा।'
आगे हेमा मालिनी ने बताया, 'फिर उन्होंने देखा कि जो मेरा नृत्य है वो क्या है और लोग कितना सराहते हैं फिर उन्होंने इसे एक्सेप्ट किया।' हालांकि बेटी ईशा के फिल्मों में जाने को लेकर धर्मेंद्र को तब भी ऑब्जेक्शन था। धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनकी कोई भी बेटी फिल्म लाइन में जाए। लेकिन हेमा मालिनी ने इसके लिए भी अपने पति को मनाया और ईशा को फिल्म लाइन में जाने के लिए सपोर्ट किया। ईशा के डेब्यू के बाद करीब छह महीने तक धर्मेंद्र ने उनसे बात तक नहीं की थी।
हेमा मालिनी ने बताया कि, 'ये काम काफी मुश्किल था। इसके लिए मुझे धरम जी से काफी कुछ छुपाना भी पड़ता था। लेकिन फाइनली उन्हें ये एक्सेप्ट करना पड़ा।' ईशा ने बताया कि, 'पापा (धर्मेंद्र) ने उनकी एक भी फिल्म नहीं देखी।' आगे ईशा हंसते हुए कहती हैं कि, 'छिपकर देखी होगी तो पता नहीं लेकिन वैसे उन्होंने आज तक देखी ही नहीं।'
पढ़ें: ये हैं 90s के लोकप्रिय बाल कलाकार, कोई जी रहा गुमनामी की जिंदगी तो कोई कर रहा संघर्ष