सब्सक्राइब करें

Adipurush 3D Teaser: हैदराबाद में ‘आदिपुरुष’ के टीजर ने जमाया रंग, 3डी टीजर देख प्रभास के प्रशंसक हुए लहालोट

अमर उजाला ब्यूरो, हैदराबाद Published by: शशि सिंह Updated Fri, 07 Oct 2022 04:57 PM IST
विज्ञापन
directed by Om Raut and kriti sanon saif ali khan prabhas starrer Adipurush 3D Teaser release in hyderabad
‘आदिपुरुष’ का टीजर लॉन्च में अभिनेता प्रभास, ओम राउत और भूषण कुमार - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, हैदराबाद
loader

अयोध्या में अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर लॉन्च करने के बाद फिल्म अभिनेता प्रभास अपने गृहनगर हैदराबाद पहुंच चुके हैं। उन्होंने अपने फैंस के बीच इस फिल्म के टीजर का थ्रीडी संस्करण रिलीज कर दिया है। इस टीजर के बाद से ही प्रभास के फैंस ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के समर्थन में सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल लिया है। यही नहीं इन फैंस ने फिल्म की रिलीज तक फिल्म के विरोध में सोशल मीडिया पर चलने वाले किसी भी नकारात्मक कैंपेन का मुंहतोड़ जवाब देने का भी फैसला किया है।

Trending Videos
directed by Om Raut and kriti sanon saif ali khan prabhas starrer Adipurush 3D Teaser release in hyderabad
हैदराबाद में आदिपुरुष के टीजर लॉन्च में प्रभास, भूषण कुमार और ओम राउत - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, हैदराबाद

फिल्म ‘आदिपुरुष’ का निर्माण भगवान राम के पराक्रमी स्वरूप को प्रकट करने के लिए ही किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे फिल्म के निर्देशक ओम राउत इस फिल्म के लिए हर कदम पर संघ के पदाधिकारियों की राय लेते रहे हैं और दिल्ली में लगे अशोक स्तंभ के नए सिंहों की आक्रामक मूर्तियों के क्रम मे ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ के किरदारों की भी योजना बनाई गई है। ओम राउत कहते हैं, ‘फिल्म ‘आदिपुरुष’ में हमने प्रभु राम की वह छवि दिखाने की कोशिश की है जिसके वजह से उत्तर से लेकर दक्षिण तक के दुष्ट उनसे भय खाते थे। उन्होंने बाल्यकाल से लेकर अयोध्या का राजा बनने तक लगातार दुष्टों का संहार ही किया है और ऐसा करते समय उनका जो पराक्रमी स्वरूप था, उसे ही हमने अपनी फिल्म का आधार बनाया है।’

विज्ञापन
विज्ञापन
directed by Om Raut and kriti sanon saif ali khan prabhas starrer Adipurush 3D Teaser release in hyderabad
आदिपुरुष टीजर लॉन्च - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, हैदराबाद

वहीं, फिल्म के थ्रीडी टीजर की रिलीज पर प्रभास कहते हैं,, ‘मैंने पहली बार आदिपुरुष के टीजर को 3डी में देखा तो मैं एक बच्चे की तरह उत्साहित महसूस कर रहा था। हम प्रशंसकों और दर्शकों के लिए इसे 60 से ज्यादा थिएटरों में प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं। यह एक थिएट्रिकल अनुभव करने वाली फिल्म है। इसे बड़ा बनाने के लिए हमें आप सभी के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद की आवश्यकता है।’

directed by Om Raut and kriti sanon saif ali khan prabhas starrer Adipurush 3D Teaser release in hyderabad
आदिपुरुष - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, हैदराबाद

फिल्म के थ्रीडी टीजर के समय मौजूद रहे दक्षिण के दिग्गज निर्माता दिल राजू कहते हैं, ‘मैंने एक प्रशंसक की तरह आदिपुरुष के  टीज़र का बेसब्री से इंतजार किया है और फिल्म का टीजर बहुत ही जबर्दस्त है। जब मैंने फिल्म की  टीम को भी इस बारे में बताया। मुझे बताया कि इस फिल्म के आसपास एक नकारात्मक माहौल खड़ा किया जा रहा है। इस बारे में मेरा मत यही है कि इतनी भव्य फिल्म के आसपास इस तरह की चर्चाएं होना अपरिहार्य हैं। यह एक ऐसी फिल्म है जो सभी को गलत  हुए सभी के दिलों में जगह बना लेगी। फिल्म ‘तान्हाजी’ देखने के बाद से ही मैं ओम राउत का फैन रहा हूं।’

विज्ञापन
directed by Om Raut and kriti sanon saif ali khan prabhas starrer Adipurush 3D Teaser release in hyderabad
आदिपुरुष - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, हैदराबाद
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं में से एक राजेश नायर कहते हैं, ‘मुझे बस इतना ही कहना है कि ओम ने इस फिल्म को बड़े पर्दे के लिए बनाया है। और, इसका असली आनंद बड़े परदे पर थ्रीडी संस्करण के साथ ही लिया जा सकता है। फिल्म को बनाने में पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और हम ये उम्मीद करते हैं कि 12 जनवरी को इसे देखने लोग बड़ी तादाद में आएंगे।’
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed