टीवी क्वीन और प्रोड्यूसर एकता कपूर के बेटे रवि का आज जन्मदिन है। एकता के बेटे रवि आज दो साल के हो गए हैं। उन्होंने इस खास दिन पर अपने बेटे के साथ एक बेहद क्यूट फोटो भी शेयर की है। फोटो में रवि और एकता दोनों ही स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं।
दो साल के हुए एकता कपूर के बेटे रवि, मामा तुषार ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रवि। मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है तुम मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा हो जिसने मेरी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।'
इस खास मौके पर करण जौहर और स्मृति ईरानी ने भी रवि को बर्थडे विश किया। करण ने लिखा हैप्पी बर्थडे मेरे डार्लिंग रवि। रूही, मेरे और यश की तरफ से बहुत सारा प्यार। स्मृति ने भी इंस्टा स्टोरी पर एकता और रवि की फोटो लगाते हुए संदेश भेजा। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी रवि को बर्थडे पर विश किया है।
एक्टर तुषार कपूर ने भी भांजे रवि को खास अंदाज में बर्थ डे विश किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह रवि को गोद में उठाकर प्यार करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में तुषार ने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे रवि। आज तुम दो साल के हो गए। भगवान तुम्हें ढेर सारा आशीर्वाद दें।
गौरतलब है कि 2019 में एकता कपूर सेरोगेसी के जरिए बेटे रवि की मां बनीं थी। एकता के बेटे का जन्म 27 जनवरी, 2019 को हुआ था। एकता ने काफी समय तक अपने बेटे की एक भी फोटो शेयर नहीं की थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, नागिन 5, मोल्लकी जैसे एकता के कई शोज टीवी पर आ रहे हैं। इसके अलावा एकता के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर लगातार कई नए प्रोजेक्ट चल रहे हैं।