सब्सक्राइब करें

National Film Awards: कब शुरू होंगी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की प्रविष्टियां, निदेशालय से नहीं मिला जवाब

Pankaj Shukla पंकज शुक्ल
Updated Wed, 29 Mar 2023 11:52 AM IST
विज्ञापन
Entries yet to begin for national film awards for 2021 directorate of film festivals has no answers to queries
68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
loader
साल 2020 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के बीते साल सितंबर में हुए आयोजन को छह महीने पूरे होने जा रहे हैं लेकिन अब तक साल 2021 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की प्रविष्टियां शुरू नहीं हो सकी हैं। फिल्म समारोह निदेशालय से लेकर सूचना और प्रसारण मंत्रालय में फिल्म प्रभार संभालने वाले अधिकारी तक इस बारे में बात करने से हिचक रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये भी है कि फिल्म समारोह निदेशालय की वेबसाइट पर इसके अधिकारियों से संपर्क करने के लिए दिए गए ई मेल और फोन नंबर भी काम नहीं कर रहे है।
Trending Videos
Entries yet to begin for national film awards for 2021 directorate of film festivals has no answers to queries
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार लेते हुए रजनीकांत - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बीते कुछ दिनों से ‘अमर उजाला’ से तमाम निर्देशक और निर्माता इस बारे में जानकारी करने की कोशिश कर चुके हैं कि अगले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कब होंगे? कोरोना संक्रमण काल के चलते साल 2020 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में देरी हुई थी और ये पुरस्कार व दादा साहब फाल्के पुरस्कार वितरित करने के लिए बीते साल 30 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में समारोह आयोजित किया गया था। संख्या के हिसाब से देखें तो ये देश के 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार रहे।

इसे भी पढ़ें-  Music School: इस आईएएस अधिकारी ने थामी सिनेमा की कमान, फिल्म के जरिये बताएंगे माता पिता की गलतियों के बारे में
विज्ञापन
विज्ञापन
Entries yet to begin for national film awards for 2021 directorate of film festivals has no answers to queries
65वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी में शामिल रहे सदस्य बताते हैं कि इन पुरस्कारो के लिए प्रविष्टियां आमतौर पर नवंबर, दिसंबर महीने में आमंत्रित की जाती हैं और इन पुरस्कारों के विजेताओं के लिए जूरी का गठन भी इसी दरम्यान हो जाता है। प्राप्त प्रविष्टियों में से योग्य प्रविष्टियां छांटने के बाद इनके अवलोकन का काम शुरू होता है और जनवरी, फरवरी में जूरी करीब करीब ये काम पूरा कर लेती है। साल के मध्य तक इन पुरस्कारों की घोषणा कर दी जाती है, जिसके कुछ ही दिनों बाद भारत के राष्ट्रपति ये पुरस्कार वितरित करते हैं। लेकिन, इस बार अब तक साल 2021 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की प्रविष्टियां ही आमंत्रित नहीं की गई हैं।
Entries yet to begin for national film awards for 2021 directorate of film festivals has no answers to queries
फिल्म समारोह निदेशालय के अधिकारियों के फोन नंबर व ई मेल आईडी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म समारोह निदेशालय के दिल्ली स्थित कार्यालय से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई तो लगातार तीन दिन कई बार फोन मिलाने के बाद भी इसका फोन अनुत्तरित रहा। निदेशालय की वेबसाइट पर उल्लिखित निदेशक व उप निदेशक-प्रशासन से इस बारे में बात करने की कोशिशें भी सिरे नहीं चढ़ सकीं। दोनों को इस बाबत भेजे गए संदेश भी अनुत्तरित रहे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में फिल्म सेक्शन देखने वाले संयुक्त सचिव पृथुल कुमार के कार्यालय से भी इस बाबत जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई लेकिन वहां से भी कोई जवाब अब तक नहीं मिला है। फिल्म समारोह निदेशालय की ईमेल आईडी भी निष्क्रिय हो चुकी हैं।
विज्ञापन
Entries yet to begin for national film awards for 2021 directorate of film festivals has no answers to queries
68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, अमिताभ बच्चन - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

गौरतलब है कि 1954 में स्थापित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देश में सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित कार्यक्रमों में से एक है। भारत के राष्ट्रपति फिल्मों के प्रदर्शन के समापन में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हैं। 1953 की फिल्मों के लिए दिए गए पहले पुरस्कारों के बाद से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ने एक लंबा सफर तय किया है। ये पुरस्कार तीन वर्गों में दिए जाते हैं - फीचर, गैर-फीचर फिल्म और सिनेमा पर सर्वोत्तम लेखन। इन्हीं पुरस्कारों के साथ हर वर्ष के लिए सिनेमा के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले और सिनेमा में सर्वोच्च योगदान देने वाले किसी शख्स को दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी दिया जाता है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार देश का सर्वोच्च राष्ट्रीय फिल्म सम्मान है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed