हिंदी सिनेमा में साल की शुरुआत एकदम धमाकेदार होने वाली है। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ अपने जानदार एक्शन और रोमांच के साथ सिनेमाघरों में प्रदर्शन को तैयार है। फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जिन लोगों ने ये फिल्म देख ली है, वे इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के किरदार से खासे प्रभावित नजर आ रहे हैं। दीपिका और ऋतिक की बड़े परदे पर पहली बार बनी जोड़ी ने कैमरे के सामने कुछ खास गुल भी खिलाए हैं।
Fighter Deepika Show: नए साल में होगा दीपिका का नया ग्लैमर धमाका, ‘फाइटर’ में ऋतिक के साथ किए इंटीमेट सीन
दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज को तैयार हैं। ‘फाइटर’ को लेकर दर्शकों के मन में खासा उत्साह है क्योंकि इस फिल्म में पहली बार हिंदी सिनेमा के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन और लेडी सुपरस्टार दीपिका पादुकोण एक साथ नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर ने सिनेप्रेमियों के मन में उत्सुकता का स्तर सामान्य से कुछ अधिक बढ़ा दिया है।
फिल्म ‘फाइटर’ के टीजर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलने लगी कि ‘फाइटर’ का रन टाइम 3 घंटे और 10 मिनट का है। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया पर इन खबरों का खंडन किया और ऐसी खबरों को निराधार बताया। उन्होंने ये भी बताया कि ‘फाइटर’ का रनटाइम दो घंटे 40 मिनट का होगा। अभी तक फिल्म के कुछ गाने रिलीज किए गए हैं जो सोशल मीडिया पर हर जगह छाए हुए हैं।
फिल्म ‘फाइटर’ के डांस नंबर शेर खुल गए में ऋतिक और दीपिका दोनों ही जबरदस्त अंदाज में नजर आए, वहीं गाने ‘इश्क जैसा कुछ’ में ऋतिक और दीपिका के दमदार केमिस्ट्री और रोमांस ने दर्शकों का मन मोह लिया है। यह इस लिहाज से भी खास है कि, दीपिका पादुकोण ने भी ऋतिक रोशन के साथ काम करने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी। दोनों ही कलाकार अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक और दीपिका के बीच कुछ बेहद रोमांटिक और इंटिमेट सीन फिल्माए हैं।
फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर भी करीब करीब बनकर तैयार हो चुका है और इसे जल्द ही रिलीज करने की योजना है। मेकर्स ने इस फिल्म के जरिये एक एरियल फ्रेंचाइजी की योजना बनाई है, और ‘फाइटर’ इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है। फिल्म में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
Shreyas Talpade: श्रेयस को मिली शूटिंग शुरू करने की इजाजत, 'वेलकम टू द जंगल' से पहले इस फिल्म का श्रीगणेश