{"_id":"65bc55c48672b1941b09fe10","slug":"fighter-week-1-bo-collection-hrithik-roshan-career-shifted-back-by-10-years-know-here-krrish-3-earning-2024-02-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fighter Week 1 BO Collection: 10 साल पीछे खिसका ऋतिक का करियर, जानिए क्या कहते हैं कृष 3 और फाइटर के आंकड़े","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Fighter Week 1 BO Collection: 10 साल पीछे खिसका ऋतिक का करियर, जानिए क्या कहते हैं कृष 3 और फाइटर के आंकड़े
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Fri, 02 Feb 2024 08:15 AM IST
सार
‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को रिलीज हुई और फिल्म ने 1 फरवरी को अपनी रिलीज का पहला हफ्ता पूरा कर लिया। ऋतिक रोशन की ये फिल्म रिलीज के पहले आठ दिन में भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये नहीं कमा सकी है।
क्या ऋतिक रोशन की सोलो हीरो के तौर पर साख बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही है? और, क्या ऋतिक की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ की कामयाबी फिल्म में टाइगर श्रॉफ की मौजूदगी की वजह से ही मुमकिन हो सकी? ये दो सवाल हिंदी फिल्म जगत की कारोबारी चर्चाओं में बीते दिन सबसे अहम रहे। वैसे तो 1 फरवरी को सबकी निगाहें केंद्र सरकार के अंतरिम बजट पर ही लगी हुई थीं, लेकिन अपनी रिलीज के आठवें दिन फिल्म ‘फाइटर’ कितना कारोबार करेगी और जितना करेगी, उससे फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा 150 करोड़ रुपये के पार जाएगा, या नहीं, इस पर भी पूरे दिन लोगों का ध्यान लगा रहा।
Trending Videos
2 of 5
फाइटर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म ‘फाइटर’ गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को रिलीज हुई और फिल्म ने 1 फरवरी को अपनी रिलीज का पहला हफ्ता पूरा कर लिया। ऋतिक रोशन की ये फिल्म रिलीज के पहले आठ दिन में भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये नहीं कमा सकी है। करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने से फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ साथ फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन की साख पर भी बट्टा लगा है।
25 जनवरी को सिर्फ 22.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ खुली ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ ने रिलीज के दूसरे दिन जब 26 जनवरी को 39.50 करोड़ रुपये की कमाई की तो फिल्म बनाने वालों ने राहत की सांस ली और ये लगा था कि फिल्म पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रहेगी। लेकिन, रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म ने 30 फीसदी का गोता लगाया और फिल्म का कलेक्शन पहले शनिवार को 27.50 करोड़ रुपये ही हो सका। रविवार को फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 5.45 फीसदी ही बढ़ पाया। और, सोमवार को तो फिल्म ने 72 फीसदी का गोता लगाकर सबके होश उड़ा दिए।
4 of 5
फाइटर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
रिलीज के पहले सोमवार को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ का कलेक्शन बीते दिन के कलेक्शन के मुकाबले 72.41 फीसदी गिरकर सीधे आठ करोड़ रुपये पर आ गया और उसके बाद फिल्म का कलेक्शन गुरुवार तक लगातार गिरता ही गया। रिलीज के पहले हफ्ते (आठ दिन) में फिल्म ‘फाइटर’ ने सिर्फ 146.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। 2 फरवरी को हालांकि कोई नई हिंदी फिल्म इस फिल्म के चक्कर में ही रिलीज नहीं हो रही है लेकिन फिल्म ‘फाइटर’ के कलेक्शन में इसके चलते कोई अप्रत्याशित उछाल की उम्मीद अब कम ही की जा रही है।
विज्ञापन
5 of 5
कृष 3
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
रिलीज के पहले हफ्ते में सिर्फ 146.25 करोड़ रुपये ही कमाने के चलते अब आशंका ये भी जताई जा रही है कि फिल्म ‘फाइटर’ अब शायद ही अपनी कुल लागत 250 करोड़ रुपये के बराबर भी कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर सके। ऋतिक की पिछली सुपरहिट फिल्म ‘वॉर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 238.35 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। लेकिन, इसका क्रेडिट अब फिल्म में टाइगर श्रॉफ की मौजूदगी को दिया जा रहा है। इसके पहले ऋतिक की जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले हफ्ते में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था, वह फिल्म थी ‘कृष 3’। 1 नवंबर 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 166.52 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।