हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और साउथ की फिल्मों को लेकर काफी दिनों से बहस चल रही है। अजय देवगन और किच्चा सुदीप की बहस से शुरू हुआ ये मुद्दा गर्माता जा रहा है। हर दिन इस विषय पर किसी न किसी के रिएक्शन आ रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और साउथ के अभिनेता इस बारे में अपने विचार रख चुके हैं। इसी क्रम में दक्षिण के अभिनेता सिद्धार्थ ने भी बॉलीवुड पर करारा तंज कसा है। अभिनेता का कहना है कि बॉलीवुड की फिल्मों में साउथ का मजाक उड़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों में नॉन हिंदी अभिनेता को कार्टून की तरह दिखाया जाता है।
Filmy Wrap: अर्जुन-मलाइका शादी के लिए तैयार और साउथ एक्टर का बॉलीवुड पर तंज, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी हुई हैं, जिस वजह से जैकलीन फर्नांडिज को विदेश जाने की अनुमति नहीं है। हाल ही में जैकलीन ने अदालत से विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। जैकलिन ने अदालत में बताया था कि उन्हें सलमान खान के नेपाल में होने वाले इवेंट 'द बैंग' टूर का हिस्सा बनना है और इसी वजह से वह विदेश जाने की अनुमति चाहती हैं। लेकिन प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन के सारे दावों की पोल खोल दी, जिसके बाद खुद अभिनेत्री ने आगे बढ़कर अपनी अर्जी को वापिस ले लिया है।
Jacqueline Fernandez: सलमान के नाम पर जैकलीन फर्नांडिज ने मांगी विदेश जाने की अनुमति, ईडी ने ऐसे पकड़ा अभिनेत्री का झूठ
भारत के लिए इस बार कान फिल्म फेस्टिवल काफी खास है। 75वें फिल्म फेस्टिवल में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रतिनिधिमंडल में हिंदी सिनेमा जगत की दस हस्तियां शामिल हुईं। इस फेस्टिवल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही राजस्थानी लोक कलाकार मामे खान ने सुर छेड़ा तो दीपिका पादुकोण घूमर गाने पर डांस करने लगीं।
Cannes 2022: मामे खान ने छेड़ा सुर, दीपिका पादुकोण समेत इन अभिनेत्रियों ने किया घूमर डांस
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना इस फिल्म में एजेंट अग्नि के किरदार में जबरदस्त एक्शन करती दिखाई देंगी। अभिनेत्री अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। वह लगातार कई इवेंट्स में शामिल हो रही हैं तो साथ ही वह अलग-अलग मीडिया संस्थानों को इंटरव्यूज भी दे रही हैं। लेकिन इन सबके बीच कंगना ने अब तक कोई ऐसा बयान नहीं दिया, जिस पर विवाद खड़ा हो और अब कंगना रणौत ने इसकी वजह बताई है। कंगना रणौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री कॉन्ट्रोवर्सी में नहीं आने की वजह बता रही हैं।
Kangana Ranaut: अब किसी से पंगा क्यों नहीं ले रहीं कंगना रणौत? वीडियो शेयर कर बताई विवादों से दूर रहने की वजह
'मून नाइट' और 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' का बज अभी लोगों के दिमाग से खत्म भी नहीं हुआ था कि अब मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने दुनिया को अपने एक और नए कैरेक्टर की झलक दिखा दी है। मार्वल के फैंस उसकी कॉमेडी सीरीज 'शी-हल्क' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में उनकी बेसब्री का सम्मान करते हुए एमसीयू ने अपनी अपकमिंग सीरीज 'शी-हल्क: अटॉर्नी एट लॉ' का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। रिलीज होते ही इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोरी और अब यह वायरल हो रहा है।
She-Hulk Trailer: रिलीज हुआ मार्वल की नई कॉमिक सीरीज का पहला ट्रेलर, जानिए कब और कहां देखें