एंटरटेनमेंट की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया होते रहता है। कभी कोई फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए रिलीज होती है तो कभी सितारों से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट देखने को मिलता है। फिल्मी रैप के जरिए हम आपको दिन भर की 10 बड़ी खबरों के बारे में बताते हैं। तो चलिए जानते हैं आज मनोरंजन की दुनिया में क्या कुछ हुआ।
Filmy Wrap: शूटिंग के दौरान सनी लियोनी घायल और अथिया-केएल राहुल फिर ट्रोल, पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
अपने गानों पर पूरी दुनिया को नचाने वाले मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। डांसिंग और सिंगिंग के सरताज रहे जैक्सन को दुनिया उनके गुणों के कारण आए दिन याद करती है। ऐसे में अगर आपको बता दिया जाए कि इस महान शख्सियत की जिंदगी को बड़े पर्दे तक लाने की तैयारी की जा रही है, तो हमें यकीन है कि आपके चेहरे खिल उठेंगे। जी हां, माइकल जैक्सन के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है और अब माइकल की इस बायोपिक में उनकी भूमिका निभाने वाले मुख्य अभिनेता के नाम का भी खुलासा हो गया है। तो चलिए बताते हैं वह कौन है...
Michael Jackson Biopic: माइकल जैक्सन की बायोपिक के मुख्य अभिनेता का एलान, जाफर निभाएंगे किंग ऑफ पॉप की भूमिका
बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी केएल राहुल के साथ शादी के बाद से ही सुर्खियों में छाई हुई हैं। 23 जनवरी को अथिया और केएल राहुल ने परिवार और अपने दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हुई थी। हाल ही में अथिया और केएल राहुल को शादी के बाद पहली बार एक साथ स्पॉट किया गया, लेकिन इस दौरान अभिनेत्री अपने लुक को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।
Athiya- Kl Rahul: फिर ट्रोल्स के निशाने पर आईं अथिया, केएल राहुल के साथ देख यूजर बोले- लगता ही नहीं नई शादी है
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'गुमराह' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म में पहली बार मृणाल और आदित्य साथ नजर आने वाले हैं। दोनों काफी समय पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब इसकी रिलीज डेट का एलान भी हो गया है।
Gumraah: मृणाल-आदित्य की ‘गुमराह’ की रिलीज डेट का हुआ एलान, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
पंजाबी सिनेमा के नामी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ जल्द एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म में काम करते नजर आने वाले हैं। जहां गायक और अभिनेता को पहले 'उड़ता पंजाब', 'गुड न्यूज' जैसी हिट फिल्मों में काम करते देखा गया है, वहीं एक बार फिर दिलजीत फिल्म 'द क्रू' के साथ का मनोरंजन करते दिखाई देंगे। दरअसल, खबरों के मुताबिक दिलजीत दोसांझ ने तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की फिल्म 'द क्रू' को ज्वाइन कर लिया है। The Crew: दिलजीत दोसांझ के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, करीना, तब्बू और कृति के साथ 'द क्रू' में धमाल मचाएंगे सिंगर