{"_id":"5db8315b8ebc3e012c654b46","slug":"five-time-when-bigboss-broke-his-own-rules","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"वो पांच मौके जब-जब बिग बॉस अपनी जुबान से मुकरे और अपने ही बनाए नियम तोड़ डाले","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
वो पांच मौके जब-जब बिग बॉस अपनी जुबान से मुकरे और अपने ही बनाए नियम तोड़ डाले
एंटरटेनमेंट डेस्क अमर उजाला
Published by: Trainee Trainee
Updated Wed, 30 Oct 2019 11:43 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Bigg Boss 13 Ban
- फोटो : twitter
Link Copied
बिग बॉस के सीजन 13 में बहुत कुछ ऐसा नया देखने को मिला, जो पहले कभी नहीं हुआ। घर में एक साथ बहुत सारी चीजें चल रही हैं। बिग बॉस हर दिन एक नया कानून घर में लागू करने के लिए भेजते हैं हालांकि ज्यादातर कंटेस्टेंट उन नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखते हैं। अकसर देखने को मिलता है कि बिग बॉस खुद अपने ही बनाए नियमों को थोड़े ही वक्त बाद बदल देते हैं। जानिए वो पांच नियम और फैसले जब खुद बिग बॉस उन्हें बदलने पर मजबूर हो गए।
Trending Videos
2 of 5
Bigg Boss 13 and Prakash Javadekar
- फोटो : file photo
सबसे पहला नियम जो इस बार बिग बॉस 13 के सीजन का सबसे बड़ा बदलाव समझा जा रहा था। वो नियम था बेड शेयरिंग का, बिग बॉस ने पहले ही दिन घर में घुसने से पहले ही कंटेस्टेंट को बैंड दिए थे जिस पर लिखा था 'BFF' यानी 'बेड फ्रेंड फॉरऐवर'। इस नियम के मुताबिक जिस किसी के बैंड का रंग एक जैसा होगा उन्हें एकदूसरे के साथ एक ही बेड शेयर करना होगा लेकिन देश के कई हिस्सों में इसे लेकर भारी विरोध शुरू हो गया और बिग बॉस ने अपने ही बनाए नियम को खत्म कर दिया। हमेशा के लिए चलने वाले इस नियम को एक ही झटके में बदल दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Bigg Boss 13
- फोटो : social media
दूसरा बड़ा बदलाव देखने को मिला नॉमिनेशन में। शो के तीसरे हफ्ते में सलमान खान ने बताया था कि इस बार नॉमिनेट हुए सदस्यों में से एक लड़का और एक लड़की घर से बेघर हो जाएंगे। जैसे ही वीकेंड के वार पर यह मौका आया तब सलमान ने दोनों लड़कियां यानी माहिरा और रश्मि को सेफ घोषित कर दिया और तलवार लटक गई पारस, सिदार्थ डे और अबु मलिक पर। उस वक्त भी सलमान ने कहा कि इस बार दो लड़के घर से जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
4 of 5
बिग बॉस 13
- फोटो : सोशल मीडिया
पारस, सिदार्थ डे और अबु मलिक में से दो का जाना तय था, लेकिन बिग बॉस ने फिर अपने फैसले को बदल दिया और केवल अबु मलिक को घर से बेघर कर अपनी ही बात को काट दिया। इसके बाद एक और बड़े नियम में फेरबदल किया गया। बिग बॉस में किसी भी तरह का आक्रामक व्यवहार पर सख्त रोक है अगर कोई भी कंटेस्टेंट घर में किसी दूसरे घरवाले को नुकसान पहुंचाता है या फिर घर में तोड़-फोड़ करता है और बिग बॉस के घर के सामान को नुकसान पहुंचाता है तो उसे घर से बेघर कर दिया जाता है, लेकिन कई ऐसे मौके आए जब घरवालों ने बिग बॉस के सामान को और दूसरे कंटेस्टेंट को शारिरिक रूप से नुकसान पहुंचाया लेकिन बिग बॉस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया।
विज्ञापन
5 of 5
बिग बॉस 13
- फोटो : सोशल मीडिया
इसी तरह पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए पूरा घर नॉमिनेट था, लेकिन इस बार भी बिग बॉस ने खुद ही ज्यादा कंटेट मिलने की वजह से एलिमिनेशन को रोक दिया। पांचवा और बहुत जरूरी फैसला जो बिग बॉस में बदला गया था वो था घर की मालकिन का घर में हुकुम चलाना। इस साल बिग बॉस ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को घर की मालकिन के रूप में सभी कंटेस्टेंट से मिलाया था जो कभी भी घर में आ सकती थी और कुछ भी फैसला ले सकती थी लेकिन एक या दो बार आने के बाद वो भी शो में कहीं दिखाई नहीं दीं न ही उनका कोई जिक्र हुआ। इस बार घर में अंग्रेजी बोलने और दिन में सोने को लेकर भी कोई सख्ती नजर नहीं आती है न ही बिगबॉस की तरफ से अंग्रेजी बोलने पर टोका जाता है और न ही सोने पर कुक्डूं -कूं की आवाज आती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।