
नागिन के रोल में इन अभिनेत्रियों ने ढाया था कहर, इस एक्ट्रेस से तो डरने लगे थे लोग



श्रीदेवी
बॉलीवुड में नागिन का किरदार तो बहुत सी एक्ट्रेसेज ने निभाया, लेकिन जब भी इच्छाधारी नागिन के किरदार की बात होती है तो दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का चेहरा सामने आ जाता है। श्रीदेवी ने पर्दे पर नागिन का किरदार निभाकर फैंस को डर और खूबसूरती का गजब संगम दिखाया था। फिल्म 'नगीना' में गाने 'मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तो मेरा...'.में उनका नागिन डांस आज भी लोगों को बहुत पसंद है। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।

रीना रॉय
1976 में रीना रॉय ने फिल्म 'नागिन' में एक इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था जो इंसान का रुप धारण कर सकती है।इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे एक साथ नजर आए थे। फिल्म में दिखाया गया था कि कुछ लोग गलती से अपनी बंदूक से एक नाग की हत्या कर देते हैं। इसके बाद उसकी प्रेमिका नागिन इंसान का रुप लेकर सभी से बदला लेती है। ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी।

रेखा
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। उन्होंने फिल्म 'शेषनाग' में एक नागिन का किरदार भी निभाया था। फिल्म में दो इच्छाधारी सांप की कहानी दिखाई गई थी। इसमें जितेंद्र भी एक सांप के रोल में नजर आए थे। रेखा ने अपनी इस फिल्म से लोगों को बता दिया था कि वो हर किरदार बेहतरीन ढंग से निभा सकती हैं। लोगों को रेखा का ये अंदाज पसंद आया था।

मनीषा कोइराला
फिल्म 'जानी दुश्मन' में मनीषा ने भी एक इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था। हालांकि इस फिल्म में उन्होंने नागिन के साथ साथ एक इंसान और फिर आत्मा का किरदार भी निभाया था। फिल्म में दिखाया गया था कि मनीषा कोइराला पहले एक इच्छाधारी नागिन रहती हैं, लेकिन एक मुनि के दिए श्राप के कारण उनकी मौत हो जाती है और वो दोबारा एक इंसान के रुप में जन्म लेती हैं। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था।