बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म 'गदर 2' की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक टिकट खिड़की पर अभी तक इस फिल्म ने 425.80 करोड़ का कलेक्शन किया है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की स्टारर इस फिल्म को लेकर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल, जो विक्की कौशल के पिता भी हैं ने बड़ा खुलासा किया है।
Gadar 2: एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने सनी देओल संग अपनी बॉन्डिंग पर की बात, अभिनेता को बताया देवता का रूप
हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए गए साक्षात्कार में शाम कौशल ने हैंडपंप वाले सीन और गदर 2 के सेट पर सनी देओल के साथ अपनी बॉन्डिग के बारे में भी बात की है साथ ही उन्होंने अभिनेता को 'देवता का रूप' भी बताया है। शाम ने कहा, "यह पेज पर शुरू हुआ, लेखन और निर्देशन के साथ, लेकिन इसे फ्लोर पर लाना मेरी जिम्मेदारी थी, जिसके लिए मैं क्लोजअप में थोड़ा सा बदलाव भी इसे बर्बाद कर सकता था।''
उन्होंने आगे कहा, ''मेरी राय थी यह कि वह हैंडपंप कोई हैंडपंप नहीं था, बल्कि सनी देओल से भी बड़ा हीरो अचानक उनके पीछे ऑफ-स्क्रीन आ गया। उसके बाद ही हमने हैंडपंप खोला। अगर हमने तुरंत हैंडपंप खोल दिया होता तो यह उतना मजेदार नहीं होता।"
Jawan: इतिहास रचेंगे शाहरुख, दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी जवान
'गदर 2' में सनी देओल के साथ काम करने के बारे में भी बात की और कहा, "वह एक अच्छे इंसान हैं, जब हम सेट पर मिलते थे तो पंजाबी झप्पी के साथ एक-दूसरे का स्वागत करते थे। वह कैमरे पर एक अलग व्यक्ति बन जाते हैं।" वह काफी शांत स्वभाव के हैं लगता है देवता का रूप हैं। वह बहुत प्यारा व्यक्ति है, वह बहुत ही शांत तरीके से व्यवहार करता है, लेकिन जब वह स्क्रीन पर सामने आते हैं तो शेर बन जाते हैं।"
दुखद: मशहूर फिल्म एडिटर संजय वर्मा का निधन, 'कहो ना प्यार है' के लिए जीता था फिल्मफेयर पुरस्कार
'गदर 2', 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह की भूमिका निभाएंगे, जबकि अमीषा फिर सकीना के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा और सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'गदर 2', 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें- Yo Yo Honey Singh Trolled: यो यो हनी सिंह ने स्टेज पर चढ़कर किया कुछ ऐसा, बंदर से होने लगी तुलना