सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Ganpati Visarjan: shraddha kapoor enjoys Modak and rajkummar rao Patralekhaa shares Ecofriendly Bappa glimpse

Ganpati Visarjan: राजकुमार राव ने शेयर की हल्दी-आटे से बने बप्पा की झलक, श्रद्धा कपूर ने उठाया मोदक का लुत्फ

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 07 Sep 2025 12:27 AM IST
सार

Ganpati Visarjan 2025: शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने हंसी-खुशी और भावुक होते हुए बप्पा को विदा किया। फिल्म सितारों ने भी गणपति विसर्जन की झलक शेयर की हैं। श्रद्धा कपूर ने इस अवसर पर छह मोदक खाए। इसकी वजह भी शेयर की है।

विज्ञापन
Ganpati Visarjan: shraddha kapoor enjoys Modak and rajkummar rao Patralekhaa shares Ecofriendly Bappa glimpse
राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणपति उत्सव की रौनक दस दिनों तक रहती है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बप्पा का स्वागत किया जाता है। दस दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर उनका विसर्जन कर विदा किया जाता है। दस दिनों तक चलने वाले इस गणपति उत्सव की धूम बॉलीवुड में भी खूब देखने को मिलती है। तमाम सितारों के यहां व्यापक स्तर पर सेलिब्रेशन होता है। कई स्टार्स ने इस बार बाजार से गणपति लाने की बजाय घर पर ही बप्पा की प्रतिमा बनाई। इन्हीं में राजकुमार राव का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अनंत चतुर्दशी पर बप्पा की झलक शेयर की है।

Trending Videos

राजकुमार बोले- 'हमारे ईको फ्रेंडली बप्पा से मिलिए'
हर साल श्रद्धालुओं से ईको फ्रेंडली बप्पा की मूर्ति घर लाने की अपील की जाती है। सितारे भी इसका पालन कर रहे हैं। इस बार अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने घर पर ही बप्पा की प्रतिमा को आकार दिया। राजकुमार ने हल्दी और आटे से खूबसूरत बप्पा की मूर्ति बनाई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'गेहूं के आटे और हल्दी से बने हमारे गणपति से मिलिए। हमारे ईको फ्रेंडली बप्पा'। साथ में लिखा है, 'गणपती बाप्पा मोरया, पुढच्या वर्षी लवकर या'!
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)


विज्ञापन
विज्ञापन

श्रद्धा कपूर ने खाए छह मोदक, जानिए क्यों?
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को मोदक बेहद पसंद हैं। बप्पा के विसर्जन के दिन उन्होंने एक या दो नहीं, बल्कि छह मोदक खाए। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इसकी वजह बताई है। श्रद्धा ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक प्लेट में छह मोदक रखे नजर आ रहे हैं। इसके साथ श्रद्धा ने कैप्शन लिखा है, 'विसर्जन का दिन, 6 सितंबर, मतलब छह मोदक खाने पड़ेंगे'। इसके साथ उन्होंने हाथ जोडने वाली इमोजी बनाई है। बता दें कि मोदक गणपति बप्पा के पसंदीदा हैं। यह एक मिठाई है, जिसका भोग बप्पा को लगता है और फिर प्रसाद के रूप में लोग पाते हैं।

माता-पिता बनने वाले हैं राजकुमार-पत्रलेखा
राजकुमार राव के ईको फ्रेंडली बप्पा की झलक देख नेटिजन्स रिएक्शन दे रहे हैं। यूजर्स 'गणपति बप्पा मोरया' लिख रहे हैं। राजकुमार राव की निजी जिंदगी का बात करें तो राजकुमार राव और पत्रलेखा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कपल ने यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी। कपल ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'बेबी ऑन द वे'।

View this post on Instagram

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed