जेनेलिया देशमुख की गिनती हिंदी फिल्मों की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में होती है। आखिरी बार उन्हें 'ट्रायल पीरियड' में देखा गया था। अभिनय से इतर जेनेलिया सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं। अक्सर पर अपनी शानदार पोस्ट से लोगों के दिल जीत लेती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति रितेश देशमुख का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है।
Genelia Deshmukh: रितेश देशमुख के भतीजे ने स्टेज पर दी प्रस्तुति, खास अंदाज में अभिनेता ने बढ़ाया हौसला
इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस छोटी सी क्लिप में रितेश को एक इवेंट के दौरान अपने भतीजे का उत्साहवर्धन करते हुए देखा जा सकता है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में वीडियो साझा करते हुए लिखा, "इस छोटे लड़के ने कल रात हमारा दिल जीत लिया..।"

अभिनेत्री ने आगे लिखा, "अवान तुमने हमें बहुत गौरवान्वित किया है। मैं तह-ए-दिल से चाहती हूं कि तुम्हारा जो भी बनने का मन हो तुम वो बनो। मैं तुमसे वादा करता हूं कि तुम्हारे माता-पिता के बाद यायी हमेशा तुम्हारी सबसे बड़ी चीयरलीडर रहेगी। बधाई हो वाहिनी-भैया आप लोग माता-पिता के ऐसे खूबसूरत उदाहरण हो जिन्हें हम आदर्श मानते हैं।"
रितेश देशमुख के भाई अमित देशमुख के बेटे हैं, जो लातूर से विधायक भी हैं। वह लातूर शहर निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के तीन बार सदस्य रहे हैं और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के राष्ट्रीय सचिव हैं। अवान उन्हीं के बेटे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जेनेलिया जल्द ही सितारे जमीन पर नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म में आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, उनके पास तेलुगु फिल्म 'जूनियर' भी है। वहीं रितेश को हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुदा' में देखा गया था। अभिनेता जल्द ही रेड 2 में नजर आने वाले हैं।
Starkids: पलक तिवारी से लेकर शाहिद कपूर तक, इन सितारों ने नन्ही उम्र में झेला माता-पिता के अलगाव का दर्द