{"_id":"633a87e8648cdc65b44e4435","slug":"godfather-actor-chiranjeevi-controversies-with-pooja-hegde-taapsee-pannu-and-hindi-vs-south-language","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Chiranjeevi: पूजा हेगड़े के साथ ऐसी तस्वीर खिंचाने से भाषा विवाद पर बयान तक, इन विवादों का हिस्सा रहे चिरंजीवी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Chiranjeevi: पूजा हेगड़े के साथ ऐसी तस्वीर खिंचाने से भाषा विवाद पर बयान तक, इन विवादों का हिस्सा रहे चिरंजीवी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: निधि पाल
Updated Mon, 03 Oct 2022 12:28 PM IST
विज्ञापन
1 of 4
चिरंजीवी, पूजा हेगड़े
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
चिरंजीवी को साउथ का सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने सिनेमा को एक से बढ़कर फिल्में दी हैं। अभिनेता की फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार भी मिलता है। लेकिन क वक्त था जब बॉलीवुड की तुलना में साउथ फिल्मों को ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती थी। लेकिन अब समय बदल रहा है, अब साउथ की फिल्में हिंदी सिनेमा को भी टक्कर दे रही हैं और खूब धमाल मचा रही हैं। इसी बीच साउथ के सुपरस्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी ने ऐसा बयान दे दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है। चिरंजीवी ने बताया कि कैसे उनको एक कार्यक्रम में अपमानित किया गया था। फिर उन्होंने कहा कि उनके अपमान का बदला उनका बेटा लेगा। तो चलिए आज आपको बताते हैं चिरंजीवी से जुड़े कुछ बयान-
Trending Videos
2 of 4
चिरंजीवी
- फोटो : Social media
महसूस हुई थी बेइज्जती
चिरंजीवी ने एक बार बताया कि वाकया साल 1989 का है। जब दिल्ली में हुए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म रुद्रवीणा को प्रतिष्ठित नरगिस दत्त अवॉर्ड सम्मानित किया गया था। इस दौरान उन्होंने एक दीवार पर भारतीय सिनेमा के इतिहास को प्रदर्शित करने वाले चित्र देखे। उसमें साउथ के सितारों में केवल जयललिता और एमजीआर और प्रेम नजीर की फोटो लगी थी। उनको ये देखकर काफी बुरा लगा था और बेइज्जती भी महसूस हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
चिरंजीवी-पूजा हेगड़े
- फोटो : सोशल मीडिया
चिरंजीवी-पूजा हेगड़े
कुछ दिनों पहले चिरंजीवी और राम चरण की फिल्म आचार्य रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह अपने बेटे राम चरण के साथ नजर आए थे। इस फिल्म को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची थी। इस दौरान चिरंजीवी पूजा हेगड़े के साथ हाथ पकड़कर और गले लगकर तस्वीरें खिंचाते नजर आए थे। दोनों का इस तरह पोज देना फैंस को रास नहीं आया और लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया था।
4 of 4
तापसी पन्नू- चिरंजीवी
- फोटो : सोशल मीडिया
तापसी पन्नू- चिरंजीवी
तापसी पन्नू की फिल्म मिशन इम्पोसिबल के एक इवेंट के दौरान चिरंजीवी भी पहुंचे थे। चिरंजीवी ने इस दौरान कहा था तापसी को हमेशा से ही उनके पावरफुल कैरेक्टर के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘पिंक’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। ‘मिशन इम्पॉसिबल’ कोई छोटी फिल्म नहीं है। ये बहुत ही बेहतरीन फिल्म है। मैं गारंटी देता हूं कि ये आपका मनोरंजन करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।