भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक की जोड़ी पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों ही सितारे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। 30 जुलाई को नताशा ने बेटे को जन्म दिया था। इन दिनों नताशा और हार्दिक पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच नताशा ने पति हार्दिक पांड्या और बेटे अगस्त्य की एक बेहद ही क्यूट फोटो शेयर की है।
पहली बार फ्लाइट में बैठे नताशा और हार्दिक के बेटे, सुनील ग्रोवर ने लिखा- 'खुद उड़ा भी लेगा'
दरअसल, नताशा और हार्दिक के बेटे अगस्त्य ने पहली बार हवाई यात्रा की है। बेटे की पहली उड़ान की तस्वीर नताशा और हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में अगस्त्य पापा हार्दिक की गोद में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
हार्दिक पंड्या ने तस्वीर शेयर करते हुए एक प्यारा कैप्शन भी लिखा 'मेरे बेटे की पहली फ्लाइट।' तस्वीर में दोनों विंडो सीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसी तस्वीर को नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इसके साथ ही इस तस्वीर के साथ नताशा ने हार्ट इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।
हार्दिक पंड्या की इस तस्वीर पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया है। सुनील ग्रोवर ने लिखा कि 'बधाई। कॉन्फिडेंस ऐसा है कि लगता है यह खुद उड़ा भी लेगा।' दरअसल तस्वीर अगस्त्य काफी खुश और आत्मविश्वास में नजर आ रहे हैं। हालांकि अगस्त्य अभी सिर्फ छह महीने के ही हैं, लेकिन उनके इस कॉन्फिडेंस को देखते हुए लोग कमेंट कर रहे हैं।
नताशा और हार्दिक की जोड़ी हमेशा उनके फैंस को हैरान कर देती है। हार्दिक ने जनवरी 2020 में नताशा संग सगाई का एलान कर सबको हैरान किया था। उसके बाद मई में नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर से सबको चौंका दिया था। 30 जुलाई को दोनों माता-पिता बने थे। नताशा ने मां बनने के बाद पहली तस्वीर अस्पताल वार्ड से साझा की थी।