{"_id":"67292126dde2a8986902e3c9","slug":"hero-film-actress-athiya-shetty-schooling-with-shraddha-kapoor-tiger-shroff-learn-acting-in-america-2024-11-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Athiya Shetty Birthday: स्कूल में श्रद्धा-टाइगर संग अथिया ने किए खूब नाटक, अमेरिका में सीखी अभिनय की बारीकियां","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Athiya Shetty Birthday: स्कूल में श्रद्धा-टाइगर संग अथिया ने किए खूब नाटक, अमेरिका में सीखी अभिनय की बारीकियां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Tue, 05 Nov 2024 09:17 AM IST
सार
अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए फिल्मों में अभिनय करने की शुरुआत की। उन्होंने कुछ वर्षों के करियर में चंद फिल्में की हैं। जानिए, अभिनय के प्रति उनके लगाव, फिल्मों से पहले की जिंदगी से जुड़े किस्से।
विज्ञापन
1 of 5
अथिया शेट्टी
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
अथिया शेट्टी ने साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, इस फिल्म के निर्माता सलमान खान रहे। यह फिल्म सुभाष घई की फिल्म 'हीरो (1983)' का रीमेक थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता तो नहीं मिली लेकिन अथिया के लिए बॉलीवुड में आगे के रास्ते जरूर खुल गए। आगे चलकर उन्होंने एक मल्टीस्टारर फिल्म 'मुबारकां (2017)' की। साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे मंझे हुए कलाकार के साथ फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर (2019)' में रोमांस भी किया। 10 साल के अपने फिल्मी करियर में बहुत कम लेकिन सोच-समझकर अथिया ने फिल्में कीं। आज अथिया का जन्मदिन (5 नवंबर 1992) है, इस मौके पर जानिए कि अभिनय की तरफ उनका रूझान कैसे हुआ? कौन से कलाकारों से उनका बचपन से गहरा जुड़ाव रहा? और अभिनय सीखने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की?
Trending Videos
2 of 5
अपने मां-पिता और भाई के साथ अथिया
- फोटो : इंस्टाग्राम-@athiyashetty
अथिया को रही रचनात्मक काम करने की चाह
अथिया को बचपन में पिता सुनील शेट्टी के फिल्म सेट पर जाने की मनाही रही, इसलिए उस समय उन्हें फिल्मों में काम करने का ख्याल नहीं आया। इसके बावजूद आगे चलकर अथिया कुछ ना कुछ रचनात्मक काम करने का मन बना रही थी। वह कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में कहती हैं, 'हर महीने मेरा मन बदल जाता, कभी मैं अपने दादा की तरह आर्किटेक्ट बनने की सोचती, तो कभी अपनी मां की तरह फैशन डिजाइन बनना चाहती। वहीं किसी दिन मैं एयर होस्टेस बनने के बारे में सोचने लगती। हां, एक बात तय थी कि मैं जो भी काम करूंगी, वह रचनात्मक होगा।' यही कारण रहा कि स्कूल के दिनों में अथिया ने रंगमंच और नाटकों में हिस्सा लेना शुरू किया।
स्कूल में मिला श्रद्धा कपूर-टाइगर श्रॉफ का साथ
अथिया ने जब स्कूल में नाटकों में भाग लेना शुरू किया तो वहां उनको श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे हमउम्र स्टार किड्स का साथ मिला। तीनों ने मिलकर स्कूल में खूब नाटक साथ में किए और अभिनय के प्रति अपने लगाव को पहचाना। टाइगर श्रॉफ के बारे में तो अथिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह उन्हें स्कूल में काफी परेशान करते थे। आज जब दोनों स्कूल के दिनों की बातों को याद करते हैं, तो खूब हंसते हैं।
4 of 5
अथिया शेट्टी
- फोटो : इंस्टाग्राम-@athiyashetty
न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग का कोर्स किया
स्कूल में नाटकों में हिस्सा लेकर अथिया को अभिनय के प्रति अपने लगाव का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि आगे अभिनय में ही कदम रखना है। इसके लिए अथिया ने फिल्ममेकिंग एंड लिबरल आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले उन्होंने अमेरिका जाकर न्यूयॉर्क में स्थित न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग की बारीकियां समझी हैं। इस तरह से पूरी तैयारी करके अथिया हिंदी फिल्मों में आई, यह अलग बात रही कि उनको वैसी सफलता नहीं मिली, जैसी उन्होंने चाही।
क्रिकेटर के.एल राहुल से शादी चर्चा का विषय
फिल्म करियर के अलावा अथिया की चर्चा क्रिकेटर के.एल राहुल से शादी के कारण भी हुई। पिछले साल 23 जनवरी को यह दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इनकी शादी खूब खबरों में बनी रही। दरअसल, अथिया और के.एल राहुल को बॉलीवुड वालों और क्रिकेट खिलाड़ियों की तरफ से बहुत कीमती उपहार मिले। एक अनुमान के मुताबिक के.एल राहुल और अथिया शेट्टी को शादी में लगभग 50 करोड़ के उपहार मिले।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।